IPL फिनाले का मजा उठाने स्टेडियम पहुंचे विक्की-सारा, CSK की जीत पर कुद-कुदकर मनाई खुशी
punjabkesari.in Tuesday, May 30, 2023 - 11:14 AM (IST)

महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 5 विकेट से फाइनल हराकर आईपीएल 2023 अपने नाम कर लिया।आईपीएल ट्रॉफी जीतने की खुशी सिर्फ सीएसके के खिलाड़ियों ने नहीं बल्कि स्टेडियम में मौजूद दर्शकों ने भी खूब मनाई। इस जश्न सभी की चहेती सारा अली खान और विक्की कौशल भी शामिल हुए।
आईपीएल का मैच देखने आए लोगोंं का मजा उस समय दौगुना हो गया जब स्टेडियम में विक्की कौशल और सारा भी पहुंच गए। अपनी आने वाली फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' के प्रमोशन को लेकर दोनों अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रोमांचक मैच देखने पहुंचे। इस दौरान उनकी फिल्म का गाना "तू है तो मुझे फिर और क्या चाहिए" भी बजाया गया
दोनों एमएस धोनी के फैंस हैं इसलिए वह चेन्नई सुपर किंग्स को सपोर्ट करते नजर आए। सारा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर लिखा- “बदले तेरे MAHI…लेके जो कोई सारी, दुनिया भी देदे अगर..तो किसे दुनिया चाहिए!!! माही जीत गया, जडेजा तुम रॉकस्टार हो। क्या मैच था। गुजरात टाइटंस… टूर्नामेंट की बेस्ट टीम। साफ है कि गेम असली विनर था। #ipl2023 #iplfinal”
विक्की ने भी सीएसके की जीत का जश्न मनाते हुए और स्टेडियम में आतिशबाजी देखते हुए एक वीडियो शेयर किया है। इसी बीच देख सकते हैं कि जैसे ही CSK की जीत का ऐलान होता है सारा और विक्की स्टेडियम में कुद-कुदकर खुशियां मनाने लगते हैं। इस दौरान इनके लुक की बात करें तो सारा बैगी ब्लू जींस के साथ सफेद क्रॉप टॉप में काफी कूल लग रही थी।
विक्की काली शर्ट और पैंट और हल्के हरे रंग की जैकेट में डैपर लग रहे थे। इस दोनों की वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई है। इस बीच सारा ने अपनी फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ के गाने ‘फिर और क्या चाहिए’ को भी धोनी को डेडिकेट किया है और कहा है कि गाने में जो माही शब्द आता है, वो क्रिकेटर के लिए ही है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

इस दिन शुरु हो रहे हैं महालक्ष्मी व्रत, 16 दिन तक भक्तों पर कृपा बरसाएंगी मां लक्ष्मी

Radha Ashtami पर कर लें ये 4 अचूक उपाय, नौकरी के साथ प्रेम संबंध में भी मिलेगी सफलता

Mahalaxmi Vrat: जानें, कब से शुरू होंगे दुख और दरिद्रता का नाश करने वाले महालक्ष्मी व्रत

राधा अष्टमी पर इस शुभ मुहूर्त में करें मां की पूजा, मिलेगा आशीर्वाद