गृहिणियों के लिए खुशखबरी ! अब नहीं बिगड़ेगा रसोई का बजट,  ठंड बढ़ने से सस्ती हुई सब्जियां

punjabkesari.in Wednesday, Jan 08, 2025 - 11:37 AM (IST)

नारी डेस्क: पिछले कुछ समय से सब्जियों के आसमान छूते दामों ने रसोई का बजट ही बिगाड़ दिया था। ऐसे में महिलाओं के लिए मैनेज करना बेहद मुश्किल हो गया था, हालांकि उन्हें अब कुछ राहत मिलती दिखाई दे रही है। गोभी, मटर से लेकर आलू, मूली, गाजर समेत हरी सब्जियों  के दामों में गिरावट आई है।  कई महीनों बाद सब्जियों के दाम कम होने पर गृहिणियों ने राहत की सांस ली है।

यह भी पढ़ें : इस दिन व्रत रखने से भर जाएगी सूनी गोद


ऑफ सीजन की सब्जियों के दामों में नहीं आया बदलाव

कारोबारियों की मानें तो एक हफ्ते पहले 40 रुपये में बिकने वाले टमाटर की कीमत 20 रुपये हो गई है। वहीं, आलू के रेट में भी काफी गिरावट आई है। दरअसल  सर्दियों के मौसम की शुरुआत में ही बाजारों में सब्जियों की आवक बढ़ जाती है, जिस कारण सब्जियों के दाम कम हो जाते हैं। बताया जा रहा है ऑफ सीजन की सब्जियों को छोड़कर सभी के दामों में कमी आई है 
 

यह भी पढ़ें: डॉक्टरों ने दी बच्चों और बुजुर्गों को घर में रहने की सलाह
 

अभी और सस्ते होंगे आलू

100 रुपये में ढाई किग्रा मिलने वाला आलू अब 100 में चार किग्रा मिल रहा है। गोभी से लेकर हरी मिर्च, मूली, पालक सहित कई मौसमी सब्जियां सस्ती होने से बड़ी राहत मिली है। कारोबारियों का दावा है कि आलू, टमाटर, शिमला मिर्च, मटर से लेकर बींस के भी रेट और कम हो सकते हैं। यानी कि अब खाने का जायका नहीं बिगड़ेगा महिलाएं दिल खोलकर सब्जियां बना सकती हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static