Vastu Tips: फर्नीचर में छिपा है घर की सुख-शांति का राज

punjabkesari.in Thursday, Nov 21, 2019 - 11:02 AM (IST)

फर्नीचर घर की शोभा बढ़ाने के साथ-साथ वास्तु दोष भी पैदा करने के लिए भी जिम्मेदार होते हैं। जी हां, गलत दिशा और शेप का फर्नीचर आपके जीवन में प्रॉबल्मस क्रिएट कर सकता है। आइए जानते हैं कैसे...

नुकीला फर्नीचर

वास्तु के अनुसार घर का कोई भी कुर्सी या टेबल नुकीला नहीं होना चाहिए। ऐसा होने से घर में नेगेटिव एनर्जी का प्रभाव बढ़ता है।

Image result for round furniture,nari

रखने की दिशा

लाइट वेट यानि हल्के फर्नीचर को घर की पूर्व दिशा में रखना चाहिए और भारी फर्नीचर यानि डाइनिंग टेबल या फिर साइड टेबल को दक्षिण-पूर्व दिशा में सजाएं। ऐसा करने से घर की आर्थिक स्थिति सही बनी रहती है।

सही दिन

वास्तु के मुताबिक फर्नीचर हमेशा शुभ दिन यानि बुधवार या फिर किसी त्यौहार के मौके ही खरीदना चाहिए। मंगलवार, शनिवार और अमावस्या के दिन भूलकर भी फर्नीचर न खरीदें।

शुभ लकड़ी

फर्नीचर हमेशा सागवान, चंदन, अशोका, अर्जुन या फिर नीम पेड़ की बनी लकड़ी का ही खरीदें। इन पेड़ों की लकड़ी से तैयार फर्नीचर हमेशा घर में खुशहाली लेकर आता है।

Related image,NARI

हल्के रंग

फर्नीचर खरीदते वक्त उसके रंग का भी खास ध्यान रखें। घर में ज्यादा भड़कीला और गहरे रंग का फर्नीचर रखने से बचें।

तो ये थे फर्नीचर से जुड़े कुछ खास वास्तु टिप्स...


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Harpreet

Recommended News

Related News

static