कनाडा में बेहद दर्दनाक हादसा, जश्न मना रहे लोगों को रौंदते हुए निकल गई कार, 11 लोगों की मौत

punjabkesari.in Monday, Apr 28, 2025 - 08:42 AM (IST)

नारी डेस्क: कनाडा के वैंकूवर शहर में बेहद ही दर्दनाक घटना घटी। फिलिपिनो समुदाय के विरासत उत्सव के दौरान एक व्यक्ति द्वारा भीड़ में गाड़ी घुसा दिये जाने के कारण उससे कुचलकर कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई जबकि 20 से ज्यादा व्यक्ति घायल हो गए।  वैंकूवर पुलिस विभाग ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा कि घटना शनिवार रात 8:14 बजे हुई, जब लोग ‘लापु लापु' दिवस उत्सव में शामिल होने के लिए एकत्र हुए थे। 


कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने कहा- ‘‘इस घटना में 11 लोगों की मौत हो गई है और 20 से ज्यादा व्यक्ति घायल हो गए हैं...।'' अधिकरियों ने बताया कि आने वाले दिनों में मरने वालों की संख्या में बढ़ सकती है । उन्होंने देश में होने वाले मतदान से पहले चुनाव प्रचार के अंतिम दिन अपना कार्यक्रम रद्द कर दिया। प्रधानमंत्री ने कहा- ‘‘यह पता लगाने के लिए जांच जारी है कि यह भयानक हमला कैसे और क्यों हुआ। अधिकारियों ने पुष्टि की है कि एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है और ऐसा माना जाता है कि सिर्फ वही इस अपराध में शामिल है।'' 

PunjabKesari
सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए वीडियो में हादसे की चपेट में आए लोग सड़क पर पड़े देखे जा सकते हैं। घटनास्थल की तस्वीरों में काले रंग की एक एसयूवी (स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल) दिखती है जिसका अगला हिस्सा टूटा हुआ है। पुलिस के पहुंचने से पहले ही वहां मौजूद लोगों ने संदिग्ध को हिरासत में ले लिया था। पुलिस ने बताया कि वैंकूवर निवासी 30 वर्षीय एक व्यक्ति को घटनास्थल से गिरफ्तार किया गया है तथा विभाग का प्रमुख अपराध अनुभाग जांच की निगरानी कर रहा है। रविवार सुबह पुलिस विभाग ने पोस्ट किया- ‘‘इस समय, हमें विश्वास है कि यह घटना आतंकी कृत्य नहीं है।'' वैंकूवर पुलिस प्रमुख स्टीव राय ने एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि वहां मौजूद लोगों ने आरोपी को पकड़ लिया था, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। 

PunjabKesari
सोशल मीडिया पर प्रसारित एक वीडियो में एक व्यक्ति (आरोपी) काले रंग की हुडी पहने हुए नदर आ रहा है। उसके साथ एक सुरक्षा गार्ड है तथा उसके चारों ओर खड़े लोग चिल्ला रहे हैं और उसे गालियां दे रहे हैं। प्रधानमंत्री कार्नी ने कहा कि अधिकारियों का मानना ​​है कि कनाडा के लोगों के लिए कोई सक्रिय खतरा नहीं है। उन्होंने कहा- ‘‘पिछली रात परिवारों ने एक बहन, एक भाई, एक मां, एक पिता, एक बेटा और एक बेटी को खो दिया।'' वैंकूवर के महापौर केनेथ सिम ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा-‘‘मैं आज लापु लापु दिवस समारोह में हुई भयावह घटना से स्तब्ध और अत्यंत दुखी हूं। इस अत्यंत कठिन समय में हमारी संवेदनाएं प्रभावित सभी लोगों तथा वैंकूवर के फिलिपिनो समुदाय के साथ हैं।'' राष्ट्रीय जनगणना करने वाली एजेंसी ‘स्टैटिस्टिक्स कनाडा' के अनुसार, 2021 में वैंकूवर में फिलिपिनो मूल के 38,600 से अधिक लोग रह रहे थे, जो शहर की कुल आबादी का 5.9 प्रतिशत हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static