Valentine’s Day पर इन बॉलीवुड स्टार्स ने रचाई शादी, इस सुपरस्टार का बेटा भी आज बनेगा दूल्हा

punjabkesari.in Friday, Feb 14, 2025 - 02:10 PM (IST)

नारी डेस्क: लवर्स 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के तौर पर मनाते हैं और इस दिन अपने पार्टनर्स को स्पेशल फील भी कराते हैं। इस दिन को और भी खास बनाने के लिए कपल्स इस दिन शादी के बंधन में बंधते हैं।ऐसे में बॉलीवुड स्टार्स भी पीछे नहीं हैं और एक कपल तो आज शादी के बंधन में भी बंधने जा रहा है। आइए जानते हैं कौन-कौन से स्टार्स ने वैलेंटाइन डे पर अपनी शादी की।

प्रतीक बब्बर और प्रिया बनर्जी

बॉलीवुड एक्टर प्रतीक बब्बर, जो ‘बागी 2’ फिल्म के फेमस स्टार हैं, 14 फरवरी 2025 को अपनी मंगेतर प्रिया बनर्जी से शादी करने जा रहे हैं। इस खास दिन पर ये कपल इंटीमेट वेडिंग करेगा। हालांकि, खबरें हैं कि प्रतीक की शादी में उनके पिता राज बब्बर को नहीं बुलाया गया है। प्रतीक के बड़े भाई ने इस बारे में बताया कि यह हमारे परिवार के लिए बहुत दर्दनाक है और हमने इस मामले में कई बार कोशिश की, लेकिन हम सफल नहीं हो पाए।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Priya Banerjee (@priyabanerjee)

राम कपूर और गौतमी गाडगिल

टीवी एक्टर राम कपूर ने अपनी साथी और एक्ट्रेस गौतमी गाडगिल से 14 फरवरी 2003 को शादी की थी। इनकी पहली मुलाकात टीवी शो ‘घर-एक मंदिर’ के सेट पर हुई थी, जहां दोनों के बीच प्यार हुआ। डेटिंग के बाद, दोनों ने शादी के सात फेरे लिए थे।

PunjabKesari

संजय दत्त और रिया पिल्लई

बॉलीवुड के मशहूर एक्टर संजय दत्त ने 14 फरवरी 1998 को अपनी गर्लफ्रेंड रिया पिल्लई से मंदिर में शादी की थी। यह संजय की दूसरी शादी थी, जो कुछ समय बाद टूट गई। संजय ने पहले ऋचा शर्मा से शादी की थी और तीसरी शादी मान्यता दत्त से की थी।

PunjabKesari

अरशद वारसी और मारिया गोरेट्टी

फिल्म ‘मुन्ना भाई MBBS’ में सर्किट का रोल निभाने वाले एक्टर अरशद वारसी ने 14 फरवरी 1999 को अपनी गर्लफ्रेंड मारिया गोरेट्टी से शादी की थी। इसके बाद, इस कपल ने 25 साल बाद 2024 में वैलेंटाइन वीक में अपनी शादी को रजिस्टर भी करवाया।

PunjabKesari

मंदिरा बेदी और राज कौशल

टीवी एंकर और एक्ट्रेस मंदिरा बेदी की शादी की सालगिरह भी 14 फरवरी को होती है। उन्होंने अपने दिवंगत पति राज कौशल से 14 फरवरी 1999 को शादी की थी। दोनों ने 22 साल तक साथ बिताए। हालांकि, अचानक राज का निधन हो गया, लेकिन मंदिरा अपने दोनों बच्चों के साथ अपनी जिंदगी जी रही हैं।

PunjabKesari

14 फरवरी का दिन न केवल वैलेंटाइन डे होता है, बल्कि बॉलीवुड के कई स्टार्स के लिए यह एक यादगार दिन होता है, जब वे अपने जीवन के साथी से शादी करते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

PRARTHNA SHARMA

Related News

static