Lip Care: घर पर ऐसे तैयार करें लिप सीरम, नहीं होंगे होंठ खराब
punjabkesari.in Tuesday, May 31, 2022 - 11:47 AM (IST)
महिलाएं ग्लोइंग और निखरी हुई त्वचा पाने के लिए कई तरह के स्किन केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं। यह आपकी त्वचा को निखारने में मदद करते हैं। ऐसे ही स्किन केयर प्रोडक्ट्स में सीरम का चलन भी बढ़ने लग गया है। त्वचा को मॉइश्चराइज करने के लिए चेहरे पर महिलाएं सीरम अप्लाई करती हैं। आप अपने लिप्स पर भी सीरम इस्तेमाल कर सकती हैं। लिप सीरम से आपके होंठों मुलायम रहेंगे और उनकी चमक भी बनी रहेगी । आप घर पर ही लिप सीरम बना सकती हैं। तो चलिए आपको बताते हैं लिप सीरम बनाने की विधि...
ऐसे बनाएं लिप सीरम
सामग्री
ऑर्गेनिक एलोवेरा जूस - 1 चम्मच
रोज हाइड्रोसोल - 1 चम्मच
हयालूरोनिक एसिड - 1 चम्मच
ऑर्गेनिक जोजोबा ऑयल - 1 चम्मच
बनाने की विधि
.सबसे पहले आप एक कांच का कंटेनर लें।
. फिर उसमें सारी सामग्री को डालकर अच्छे से मिला लें।
. सारी चीजों को आप सूखी और ठंडी जगह पर रख दें।
. जब भी आप इसे इस्तेमाल करें अच्छे से मिक्स कर लें। फिर आप लिप ब्रश या क्यू टिप के साथ अपने होंठों पर लगा लें।
एंटी एजिंग लिप सीरम
बढ़ती उम्र के साथ सिर्फ आपकी त्वचा ही नहीं बल्कि होंठों पर भी असर दिखना शुरु हो जाता है। आपके होंठ पतले होने लग जाते हैं। इसलिए आप इस समस्या से राहत पाने के लिए एंटी एजिंग सीरम अपने होंठे पर अप्लाई कर सकते हैं। एंटी एजिंग लिप सीरम बनाने के लिए आपको ग्रीन टी ऑयल और विटामिन ई की आवश्यकता पढ़ेगी।
सामग्री
विटामिन ई - 1 चम्मच
हयालूरोनिक एसिड - 1 चम्मच
ऑर्गेनिक ग्रीन टी ऑयल - 1 चम्मच
बनाने की विधि
. सबसे पहले आप कांच के कंटेनर में सारी सामग्री डाल दें।
. फिर तीनों चीजों को अच्छे से मिक्स कर लें।
. मिक्स करके तीनों चीजों को किसी ठंडी जगह पर रख दें।
. आप लिप ब्रश या फिर उंगलियों से लिप सीरम अपने होंठों पर लगा सकते हैं।
थिन लिप्स के लिए सीरम
यदि आपके लिप्स बहुत ही थिन हैं तो आप यह सीरम इस्तेमाल कर सकती हैं। इस लीप सीरम को बनाने के पेपरमिंट ऑयल की जरुरत होगी।
सामग्री
ऑर्गेनिक जोजोबा ऑयल - 1 चम्मच
ऑर्गेनिक दालचीनी तेल - 1 चम्मच
पेपरमिंट ऑयल - 1 चम्मच
बनाने की विधि
. सबसे पहले आप एक कंटेनर में इन सारे ऑयल को डालकर मिला लें।
. फिर आप अपने लिप्स को स्क्रब करें और लिप्स सीरम लगा लें।
. आप हल्के हाथों से सीरम की होंठों पर मालिश करें।
. यदि आपको जलन महसूस होती है तो आप गीले कपड़े से होंठों को साफ कर लें।