बाल बनेंगे हेल्दी और बॉउंसी, मानसून में इस्तेमाल करें ये Homemade हेयरमास्क
punjabkesari.in Monday, Jul 04, 2022 - 12:47 PM (IST)
मानसून का असर त्वचा सेहत के साथ-साथ बालों पर भी पड़ता है। इस मौसम में बाल झड़ने लग जाते हैं, इसके अलावा बारिश के मौसम में बालों में चिपचिपाहट और गर्मी का असर भी देखने को मिलता है। जिसके कारण हेयर फॉल की समस्या और भी बढ़ती ही जाती है। बालों में कम वॉल्यूम होने के कारण चिपकने लगते हैं। आप कैमिकल युक्त प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करने की जगह घर पर बने हेयरमास्क इस्तेमाल कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं उनके बारे में...
अंडे का हेयरमास्क
अंडा भी बालों के लिए बहुत ही फायदेमंद माना जाता है। यह प्रोटीन का बहुत ही अच्छा सोर्स होता है, जो बालों को बाउंसी और थिक बनाने में मदद करता है।
कैसे लगाएं?
सामग्री
विटामिन-ई कैप्सूल - 1
अंडा - 2
एलोवेरा जेल - 1 चम्मच
नींबू का रस - 1 चम्मच
इस्तेमाल करने की विधि
. सबसे पहले आप अंडे का सफेद हिस्सा निकाल लें।
. सफेद हिस्से में आप एलोवेरा जेल, विटामिन-ई कैप्सूल, और नींबू का रस मिलाएं।
. सारी चीजों को अच्छे से मिलाएं।
. इसके बाद 15-20 मिनट के लिए अपने बालों में लगाएं।
. तय समय के बाद बाल सादे पानी से धो लें।
.अगले दिन आप बालों में शैंपू का इस्तेमाल कर सकते हैं।
चाय के पानी से करें स्प्रे
आप चाय का पानी भी बालों की वॉल्यूम बढ़ाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। चाय भी आपके बालों के लिए बहुत ही फायदेमंद होगी।
कैसे लगाएं?
सामग्री
चाय का पानी - 1 कप
गुलाबजल - 1 चम्मच
नींबू का रस - 1 चम्मच
इस्तेमाल करने की विधि
. सबसे पहले आप इन सारी चीजों को अच्छे से मिला लें।
. फिर इस मिश्रण को एक स्प्रे बॉटल में डालकर रख लें।
. बाल धोने के बाद आप इस हेयर स्प्रे को अपने बालों में इस्तेमाल करें।
. इसके बाद बालों को अच्छे से सूखने दें।
. आप इस हेयर स्प्र का इस्तेमाल हफ्ते में दो बार कर सकते हैं।
मुल्तानी मिट्टी
आप मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल भी बालों को बाउंसी बनाने के लिए कर सकते हैं।
कैसे लगाएं?
सामग्री
एलोवेरा जेल - 1 चम्मच
आलू का रस - 1 चम्मच
गुलाब जल - 1 चम्मच
मुल्तानी मिट्टी - 2 चम्मच
इस्तेमाल करने की विधि
. सबसे पहले आप एक बर्तन में यह सारी चीजें डाल लें।
. फिर इन्हें अच्छे से मिक्स करें। इसके बाद अपने बालों में लगा लें।
. बालों में आप इसे 30 मिनट के लिए लगाएं।
. सूखने पर बालों को सादे पानी से धो लें।