Summer Beauty Tips: गर्मियों  में त्वचा को ठंडक का एहसास दिलवाएंगे ये  Homemade Mask

punjabkesari.in Friday, Apr 29, 2022 - 11:51 AM (IST)

गर्मी के मौसम में त्वचा पर कई तरह की समस्याएं होने लगती है। इचिंग, रेडनेस, दाग, पिंप्लस और बहुत सी परेशानियां आपकी त्वचा का निखार छीन लेती हैं। इस समस्या से राहत पाने के लिए आप कुलिंग फेसपैक का इस्तेमाल कर सकते हैं। ये आपकी त्वचा को ठंडक का एहसास करवाएंगे। तो चलिए जानते हैं इनके बारे में...

दूध और खीरे का मास्क 

आप चेहरे पर दूध और खीरे से बना फेस मास्क इस्तेमाल कर सकते हैं। यह आपकी त्वचा को ठंडक का एहसास करवाएगा और स्किन का निखार भी बना रहेगा। दूध में लैक्टिक एसिड पाया जाता है जो आपकी त्वचा के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है। 

PunjabKesari

कैसे इस्तेमाल करें 

.सबसे पहले आप खीरे को काटकर पीस लें। 
. इसके बाद आप इसमें ठंडे दूध के 3 चम्मच डालें। 
. फिर आप दोनों चीजों को अच्छे से मिक्स करके त्वचा पर लगा लें। 
. 15 मिनट मास्क लगाने के बाद आप चेहरे को धो लें। 

फ्रूट्स फेस मास्क 

फ्रूट्स सेहत के साथ-साथ आपकी त्वचा के लिए भी बहुत ही फायदेमंद होते हैं। आप अपने पसंदीदा किसी भी फ्रूट का फेस मास्क चेहरे पर लगा सकते हैं। ये आपके चेहरे को ठंडक देने में मदद करेंगे। 

PunjabKesari

कैसे इस्तेमाल करें

. सबसे पहले आप कोई भी दो फ्रूट लें । 
. दोनों को धोकर अच्छे से पीस लें और पेस्ट बनाकर तैयार करें। 
. पेस्ट को 15 मिनट के लिए चेहरे पर लगाएं। 
. इसके बाद आप चेहरा धो लें। 

पुदीने की पत्तियां और नींबू का फेस मास्क 

पुदीना आपकी त्वचा को ठंडक देने में मदद करता है। इसमें मौजूद एंटीबैक्टिरियल गुण त्वचा के पिंप्लस से राहत दिलाने में भी मदद करते हैं। 

PunjabKesari

कैसे इस्तेमाल करें 

. सबसे पहले पुदीने को धोकर काट लें। 
. फिर इसको अच्छे से पीस लें।
. अब इसमें नींबू का रस मिलाएं और चेहरे पर लगा लें। 
. 10 मिनट रहने के बाद  चेहरा धो लें। त्वचा को ठंडक का एहसास मिलेगा। 

संतरे और शहद का फेस मास्क 

संतरे में विटामिन सी भरपूर मात्रा में पाया जाता है जो आपकी त्वचा का निखार बनाए रखने में मदद करता है। शहद में पाए जाने वाले पोषक तत्व त्वचा के लिए बहुत ही फायदेमंद होते हैं। 

PunjabKesari

कैसे इस्तेमाल करें 

. सबसे पहले आप संतरे को छिल कर उसका रस निकाल लें। 
. फिर उसमें थोड़ा सा शहद मिला लें। 
. दोनों चीजों को अच्छे से मिक्स करके त्वचा पर लगाएं। 
. 15 मिनट रहने के बाद त्वचा को धो लें। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vandana

Related News

static