केमिकल ट्रीटमेंट से रफ हुए बालों को रिपेयर करेंगे ये होममेड हेयर मास्क

punjabkesari.in Sunday, Oct 24, 2021 - 04:49 PM (IST)

लड़कियां बालों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए अलग-अलग हेयर ट्रीटमेंट करवाना पसंद करती है। मगर अक्सर इससे बाल रफ व कमजोर होने लगते हैं। खासतौर पर केमिकल ट्रीटमेंट और हेयर कलर कराने से बाल रफ व फ्रिजी होने लगते हैं। ऐसे में आप बालों को रिपेयर करने के लिए होममेड चीजें लगा सकती है। चलिए जानते हैं इसके बारे में...

एलोवेरा जेल

एलोवेरा जेल स्किन व बालों के लिए वरदान माना जाता है। ऐसे में आप हेयर ट्रीटमेंट खराब हुए बालों को रिपेयर करने के लिए एलोवेरा जेल इस्तेमाल कर सकती है। इससे आपके बाल जड़ों से रिपेयर होंगे। ऐसे में आपको सुंदर, घने, लंबे, मुलायम व शाइनी बाल मिलेंगे।

PunjabKesari

ऐसे करें इस्तेमाल

इसके लिए एक कप एलोवेरा जेल में 2 चम्मच ग्लिसरीन मिलाएं। अब इसे बालों की जड़ों से लेंथ तक लगाकर 20 मिनट तक रहने दें। बाद में बालों को माइल्ड शैंपू से धो लें।

फ्लेक्स सीड जेल

बालों से जुड़ी समस्याओं से निजात पाने के लिए आप अलसी के बीज यूज कर सकती है। ये बालों को जड़ों से पोषित करके डीप कंडीशनिंग करते हैं। इससे बालों का झड़ना व फ्रिजीनेस कम होने में मदद मिलती है। ऐसे में आपको सुंदर, घने व मजबूत बाल मिलेंगे।

PunjabKesari

ऐसे करें इस्तेमाल

इसके लिए सबसे पहले मुट्ठीभर अलसी के बीज पानी में एक मिनट तक उबालें। इसकी जेल बनने लगेगी। तैयार जेल को छलनी से छानकर अलग कर लें। फिर इसे ब्लेंडर में पीस लें। अब इसमें टी ट्री ऑयल की कुछ बूंदें मिलाकर सिर पर मसाज करते हुए लगाएं। इसे 15-20 मिनट तक बालों पर लगा रहने दें। बाद में माइल्ड शैंपू से धो लें।

कोकोनट मिल्क

आप रफ व फ्रिजी बालों को कोकोनट मिल्क से सही कर सकती है। इससे आपके बाल जड़ों से पोषित होंगे। बालों का रूखापन, उलझना, टूटना, गिरना आदि बंद होगा। ऐसे में आपको लंबे, घने, मुलायम व शाइनी बाल मिलेंगे।

PunjabKesari

ऐसे करें इस्तेमाल

इसके लिए नारियल को काटकर मिक्सी में पीस लें। अब कॉटन के कपड़े में इसे रखकर दबाएं व इसका दूध निकालें। अब नारियल दूध में 1-2 चम्मच एलोवेरा जेल मिलाकर बालों पर मसाज करते हुए लगाएं। इसे 15-20 मिनट तक लगा रहने दें। बाद में बालों को धो लें।


आप इनमें से कोई भी चीज हफ्ते में 2 बार इस्तेमाल कर सकती है। सभी चीजें नेचुरल होने से आपको किसी तरह का कोई साइड इफेक्ट नहीं होगा।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

neetu

Recommended News

Related News

static