Urvashi Rautela अगले साल करेंगी शादी? शादी को लेकर एस्ट्रोलॉजर का बयान
punjabkesari.in Saturday, Jul 26, 2025 - 03:11 PM (IST)

नारी डेस्क: बॉलीवुड और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने हाल ही में अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक एस्ट्रोलॉजर ने उनके आने वाले भविष्य के बारे में भविष्यवाणी की है। इस वीडियो में बताया गया है कि उर्वशी को अगले साल यानी 2026 तक शादी कर लेनी चाहिए, वरना उनकी जिंदगी में कई समस्याएं आ सकती हैं। हालांकि, इस भविष्यवाणी को लेकर उर्वशी ने साफ तौर पर नाराजगी भी जताई है और कहा है कि वे इस तरह की बातों पर ध्यान नहीं देना चाहतीं।
एस्ट्रोलॉजर ने क्या कहा?
वीडियो में सिद्धार्थ कानन एस्ट्रोलॉजर से उर्वशी रौतेला की शादी और करियर के बारे में सवाल पूछते हैं। एस्ट्रोलॉजर का कहना है कि उर्वशी को 2026 के जुलाई तक अच्छे मौके मिलना शुरू हो जाएंगे। वहीं, शादी को लेकर उन्होंने सलाह दी कि उर्वशी को एक साल के अंदर शादी कर लेनी चाहिए। यदि ऐसा नहीं हुआ तो उनका जीवन मुश्किल में पड़ सकता है और चीजें लंबी खिंच सकती हैं।
ये भी पढ़ें: मुंबई में राधिका का 3BHK बंगला देखकर फराह खान रह गईं दंग कहा,‘इतना बड़ा घर पहली बार देखा!’
उर्वशी ने कैसे दिया जवाब?
उर्वशी ने इस वीडियो को अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर करते हुए लिखा, "मेरी रिक्वेस्ट है कि प्लीज शादी वगैरह पर प्रिडिक्ट करना बंद करें।" इससे साफ पता चलता है कि वे इस तरह की भविष्यवाणियों पर भरोसा नहीं करतीं और फिलहाल शादी करने के मूड में भी नहीं हैं।
ड्रामा और अफवाहें
इस महीने की शुरुआत में उर्वशी इंग्लैंड के टूर पर गई थीं, जहां उन्होंने विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में हिस्सा लिया था। उस दौरान वे एक मिस्ट्री मैन के साथ भी दिखाई दी थीं, जिससे अफवाहें तेज हो गई थीं कि उर्वशी को प्यार हो गया है। हालांकि, अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
उर्वशी रौतेला ने अपने करियर और पर्सनल लाइफ दोनों पर फोकस किया है और चाहती हैं कि उनकी निजी जिंदगी के बारे में अफवाहें और भविष्यवाणियां खत्म हों। उन्होंने साफ कर दिया है कि वे अपने फैसले खुद लेंगी और किसी की भविष्यवाणी से प्रभावित नहीं होंगी।