"‘सलमान के सामने बोलकर दिखा!’ Urfi Javed ने Ashneer Grover की हेकड़ी पर लगाई लगाम
punjabkesari.in Sunday, Feb 02, 2025 - 02:07 PM (IST)
नारी डेस्क: ‘शार्क टैंक इंडिया’ से फेमस होने वाले अशनीर ग्रोवर के एक बार फिर सुपरस्टार सलमान खान पर बोल बिगड़े हैं। सलमान खान पर अशनीर ने एक इवेंट के दौरान बिग बॉस 18 के वीकेंड के वार पर बात करते हए खुद को सलमान का कॉम्पिटिशन बताया और सुपरस्टार का अपमान किया। इवेंट के दौरान सलमान ने अशनीर से उनके बारे में किए गए कमेंट्स के बारे में पूछा। हालांकि, सलमान ने अशनीर से कहा कि वे उन्हें नहीं पहचानते। उस समय अशनीर ने कोई खास रिएक्शन नहीं दी थी। लेकिन हाल ही में एक इवेंट में अशनीर ने सलमान पर निशाना साधते हुए कहा, “उसने फालतू में पंगा लेकर अपना कॉम्पिटिशन खड़ा किया है। जब नाम नहीं जानता तो बुलाया क्यों था और फोन क्यों किया था?”
अशनीर ने आगे कहा
अशनीर ने सलमान खान के खिलाफ अपनी भड़ास निकालते हुए यह भी कहा कि, "एक बात मैं और बता देता हूं। तुम अगर मेरी कंपनी के ब्रांड एंबेसडर थे तो ऐसा नहीं हो सकता कि तुम मेरे बिना मिले ब्रांड एंबेसडर बन गए। मैं भी कमीनों की तरह ही कंपनी चलाता था। हर चीज़ मेरे जरिए ही गुजरनी थी।"
अशनीर को उर्फी जावेद का करारा जवाब
अशनीर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही सलमान के फैंस में गुस्सा फैल गया। हालांकि, जानी-मानी एक्ट्रेस उर्फी जावेद भी इस पर चुप नहीं रह पाई और उन्होंने इंस्टाग्राम पर अशनीर को करारा जवाब दिया। उर्फी ने अशनीर के वीडियो का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "बस अब ये सलमान के सामने बोलके दिखा। ये आदमी सलमान का कॉम्पिटिशन?" उर्फी ने इसके साथ रोने वाला इमोजी भी डाला।
सलमान के फैंस का गुस्सा
अशनीर के इस बयान के बाद सलमान के फैंस में खासा गुस्सा देखा जा रहा है। सोशल मीडिया पर कई लोग अशनीर को ट्रोल कर रहे हैं, और सलमान खान के समर्थन में ट्वीट कर रहे हैं।