अष्टमी पर कर लें ये छोटे से उपाय, मां दुर्गा की बनी रहेगी परिवार पर कृपा
punjabkesari.in Tuesday, Mar 28, 2023 - 12:38 PM (IST)

इन दिनों नवरात्रि का पावन अवसर चल रहा है। देवी दुर्गा के भक्त मां को प्रसन्न करने के लिए नौ दिनों का उपवास भी कर रहे हैं। कल आठवां नवरात्रि है जिसे अष्टमी कहते हैं। मान्यताओं के अनुसार, वास्तु शास्त्र में कुछ ऐसे उपाय बताए गए हैं जिन्हें करने से घर में सुख-समृद्धि का वास होता है। इसके अलावा कलह-कलेश और बुरी नजर भी दूर होती है। तो चलिए जानते हैं इनके बारे में...
कार्य में आ रही रुकावट होगी दूर
मान्यताओं के अनुसार, अष्टमी के दिन मां दुर्गा के मंदिर में पान का बीड़ा अर्पित करें। इस पान में आप कत्था, गुलकंद, सौंफ, नारियल का भूरा, सुमन कतरी और लौंग का जोड़ा रखें। इसके बाद इसमें सुपारी और चूना भी डालें। इससे कार्य में आ रही रुकावट दूर होगी।
समृद्धि के लिए
घर में समृद्धि लाने के लिए आप मां के मंदिर में जाकर मूर्ति के सामे एक पान के पत्ते पर केसर, इत्र और घी के साथ स्वास्तिक बनाएं। इस स्वास्तिक पर कलावा लपेटकर एक सुपारी रखें। यह मां को अर्पित करें। इससे जीवन में समृद्धि का वास होगा।
मां दुर्गा को अर्पित करें कमल का फूल
मान्यताओं के अनुसार, महाअष्टमी वाले दिन मां दुर्गा के चरणों में 8 कमल के फूल अर्पित करने चाहिए। इससे आपकी हर मनोकामना पूरी होगी और विशेष लाभ के संयोग भी बनेंगे।
सप्तशाती का पाठ करें
नवरात्रि के नौ दिनों में दुर्गा सप्तशती का पाठ करना बहुत ही शुभ माना जाता है। यदि आप शुरुआती नवरात्रि में पाठ नहीं कर पाए तो महाअष्टमी के दिन करें। इससे घर में सुख-समृद्धि का आगमन होगा।
करवाएं हवन
नवरात्रि के दिन दुकान, ऑफिस में हवन करवाना बहुत ही शुभ माना जाता है। इससे घर के सदस्यों पर आने वाली मुसीबतें दूर होती हैं।
मां को अर्पित करें सोलह श्रृंगार
महाअष्टमी वाले दिन देवी को मंदिर में सोलह श्रृंगार करना भी बहुत ही लाभकारी माना जाता है। मान्यताों के अनुसार, इससे जीवन की मुसीबतें दूर होती है घर के सदस्यों में भी प्यार बढ़ता है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
J&K: अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा को लेकर गृह मंत्रालय की अहम बैठक आज, IB-RAW के अधिकारी भी रहेंगे मौजूद

Recommended News

Lucknow News: आज से शुरू होगा सपा का दूसरा प्रशिक्षण शिविर, अखिलेश समेत शिवपाल यादव संभालेंगे मोर्चा

Astro Tips for cutting nails: इस दिन नाखून कांटना होता है बहुत शुभ, बना रहता है Good luck

Upay To Get Maa Lakshmi Blessing: अपनी दिनचर्या में करें थोड़ा बदलाव, महालक्ष्मी खुद चलकर आएंगी आपके द्वार

Robbery: रक्षा मंत्रालय के कर्मचारी का बैग चोरी, लाखों के गहने और कैश लेकर जा रही था मायके