जन्माष्टमी के खास दिन पर ऐसे सजाएं बाल गोपाल का झूला, यहां से लें Unique Ideas
punjabkesari.in Wednesday, Sep 06, 2023 - 12:33 PM (IST)
आज और कल दो दिन जन्माष्टमी का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। कान्हा जी के इस खास पर्व पर कृष्ण भक्त अपने घर में बाल गोपाल की स्थापना करते हैं। बाल गोपाल का श्रृंगार करके उन्हें सजाते हैं। इस दिन कान्हा के श्रृंगार के साथ-साथ भक्त झूला भी सजाते हैं। ऐसे में अगर आप भी इस जन्माष्टमी लड्डू गोपाल जी का झूला सजाने की सोच रहे हैं तो यहां से आइडियाज ले सकते हैं।
प्लास्टिक के फ्लावर और मोरपंख बनाकर आप झूले की सजावट कर सकते हैं।
झूले पर पेंट करके आप इस तरह के छोटे-छोटे स्टोन लगाकर भी यूनिक डेकोर लुक दे सकते हैं।
इस तरह झूले पर पत्ता बनाकर उसमें रंग-बिरंगे मोतियों से बना स्टोन सजाकर झूले को अलग तरीके से डेकोरेट कर सकते हैं।
एक साइड फूल गोट्टापट्टी और मोरपंख लगाकर आप झूला सजा सकते हैं।
इस तरह बीच में छोटा सा झूला और बीच में गुलाब के फूल सजाकर सिंपल डेकोरेशन इस जन्माष्टमी झूले की कर सकते हैं।
मोरपंख के साथ आप सिंपल तरीके से झूला डेकोरेट कर सकते हैं।
झूले के चारों और इस तरह मोर लगाकर आप इसे सजा सकते हैं।
सिंपल लैस और गोल्डन कलर की माथापट्टी आप झूले को कुछ हटके डेकोर लुक दे सकते हैं।
सिंपल स्टोन और पतली सी गोट्टा पट्टी के साथ झूला आप सजा सकती हैं।