बिना पार्लर जाए दूध की तरह सफेद होगी चेहरे की रंगत, बस लगा लें ये 2 Face pack
punjabkesari.in Tuesday, Dec 05, 2023 - 11:30 AM (IST)
अक्सर सांवली महिलाएं महंगे प्रोडक्ट्स के जरिए अपनी स्किन टोन को लाइट करने की कोशिश करती हैं। खासकर इन दिनों जिन महिलाओं की शादी होने वाली है, वो तो कई सारे ट्रीटमेंट भी करवाती है, फिर भी चेहरे पर मनचाहा निखार नहीं आता। ऐसे में बेहतर है कि आप घरेलू नुस्खों को अजमाएं। आज हम आपको बताएंगे स्किन एक्सपर्ट्स द्वारा बताए गए दो ऐसे फेस पैक, जिससे घर बैठे, बिना पैसे खर्च किए आपकी स्किन गोरी होगी और अंदर से निखार और चमक आएगी।
इन 2 फेस पैक से स्किन टोन होगी गोरी
दही और कॉफी का फेस पैक
दही- 2 चम्मच
कॉफी पाउडर- चुटकी भर
इन दिनों को मिलाकर अपने चेहरे पर 20 मिनट के लिए लगाएं और फिर धीरे- धीरे scrub की तरह चेहरे की मसाज करते हुए गुनगुने पानी से धो लें।
चावल के आटा का फेस पैक
गेहूं का आटा- 1 चम्मच
चावल का आटा- 1 चम्मच
कच्चा दूध
गेंहू का आटा, चावल का आटा और कच्चा दूध मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना लिया है। इससे फेस पैक को लगाते हुए चेहरे की मसाज करें और 20 मिनट तक पैक को चेहरे पर लगा रहने दें। फिर नॉर्मल पानी से चेहरे को धो लें।
स्किन एक्सपर्ट्स का कहना है कि सुबह को चावल के आटे का पैक और रात को कॉफी का फेस पैक हर दिन शादी की तैयार कर रही महिलाएं एक महीने तक लगाएं। आपकी स्किन अंदर से ग्लो करेगी और स्किन टोन लाइट हो जाएगा।