दिल्ली में सुबह-सुबह फिर आया मेल, 20 स्कूलों को बम से उड़ाने की मिली धमकी
punjabkesari.in Friday, Jul 18, 2025 - 09:19 AM (IST)

नारी डेस्क: राजधानी दिल्ली में आज फिर हड़कंप मच गया, जब 20 से ज्यादा स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली। अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार सुबह दिल्ली के दो स्कूलों को बम की धमकी मिली। पश्चिम विहार स्थित रिचमंड स्कूल और रोहिणी सेक्टर 3 स्थित अभिनव पब्लिक स्कूल में बम की धमकी की सूचना मिली।
यह भी पढ़ें: आज बंद रहेंगे सभी स्कूल और कॉलेज
अधिकारी ने कहा- "कई एजेंसियों की टीमें मौजूद हैं और गहन जांच जारी है। हालांकि, अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।" इसके अलावा दिल्ली के ही रोहिणी सेक्टर 3 के अभिनव पब्लिक स्कूल में भी एक धमकी भरा मेल आया है। तीसरा धमकी भरा मेल रोहिणी के सेक्टर 24 में मौजूद सोवरन स्कूल में मिला है। पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को 20 से ज्यादा स्कूलों को बम से उड़ाने को लेकर धमकी भरा मेल आ चुका है।
यह भी पढ़ें: सिद्धार्थ- कियारा को अभी से सताई अपनी बेटी की चिंता
वहीं इससे पहले कई विद्यालयों को बुधवार सुबह बम से उड़ाने की धमकियां मिलने से अफरा-तफरी मच गई थी, जिसके बाद परिसरों को तुरंत खाली कराना पड़ा। हालांकि,व्यापक जांच के बाद ये धमकियां अफवाह साबित हुईं। 15 जुलाई को द्वारका स्थित सेंट थॉमस स्कूल में बम की धमकी भेजने के आरोप में 12 वर्षीय एक छात्र को हिरासत में लिया गया था। स्कूल को बुधवार को 24 घंटे से भी कम समय में एक और बम की धमकी मिली। हालांकि, जांच के बाद सभी धमकियां फर्जी पाई गईं।