तिल्ला या मिरर वर्क नहीं, ट्रैंड में छाई है Printed पंजाबी जूती
punjabkesari.in Friday, Jun 15, 2018 - 04:49 PM (IST)

शादी या फंक्शन पर जाने के लिए लड़कियां स्टाइलिश आउटफिट के साथ मैचिंग फूटवियर ट्राई करती हैं। फूटवियर में आजकल पंजाबी जूती बहूत ट्रैंड में हैं। बॉलीवुड हिरोईन भी पंजाबी जूती की बहूत शौकिन हैं। पंजाबी जूती को सूट, साडी, लहंगे के साथ भी पहना जा सकता है। तो चलिए देखते है फैशन ट्रैंड में चल रहें पंजाबी जूतियों के कुछ स्टाइलिश और लेटेस्ट डिजाइन।
Latest Punjabi Jutti Design Image - लेटेस्ट पंजाबी जूती डिज़ाइन इमेज
Printed Punjabi Jutti Design Image - प्रिंटेड पंजाबी जूती डिज़ाइन इमेज
पंजाबी जूती में फ्लोरल डिजाइन बहुत अच्छा लगता है। आप इस तरह की पंजाबी जूती को किसी भी आउटफिट के साथ भी पहन सकते हैं। प्रिंट वाली पंजाबी जूती भी आप ट्राई कर सकती हैं। आजकल प्रिंट वाली पंजाबी जूतियों का बहुत फैशन है।