Janmashtmi Special: इस फेस्टिवल ट्राई करें आलिया की ये10 ट्रेडिशनल ड्रेसेज

punjabkesari.in Saturday, Aug 24, 2019 - 06:46 PM (IST)

कोई भी फेस्टिव सीजन हो हमेशा एक ही उलझन रहती है कि ऐसा क्या पहना जाए जिससे आपका लुक सबसे बेहतर लगे। मगर हर बार एक ही टाइप की ट्रेडिशनल ड्रेस पहन कर आप अपने फेस्टिव सीजन का मजा किरकिरा कर देती है। ऐसे में आप आलिया भट्ट के ट्रेडिशनल वियर से बहुत सारे टिप्स ले सकती है। उन्होंने अपने आउटफिट पर वेस्टर्न टच भी दिया है जो अक्सर सबकी अटेंशन अपनी तरफ खींच ही लेती है। चलिए आपको उनकी टॉप बेहतरीन ड्रेसेज  दिखाते है जिसे आप भी कॉपी कर सकती है।  

PunjabKesari

PunjabKesari

चिकनकारी फैब्रिक सबसे बेहतरीन चोइस साबित हो सकती है।

PunjabKesari

आलिया की तरह आप भी अनारकली सूट ट्राई कर सकती है। 

PunjabKesari

PunjabKesari

व्हाइट रंग की ड्रेसेज आज कल ट्रेड में है। त्यौहार में सादगी सबसे अहम होता है और आलिया हमेशा अपने नो मेकअप लुक और सफेद सूट से सबका दिल जीत ही लेती है।

PunjabKesari
येलो प्लाजो और अनारकली कुर्ती को आप भी अपनी वार्डरोब में शामिल कर सकती है।

PunjabKesari

येलो पटिआला सूट हर लड़की की पसंद होती है आप भी ऐसा ही सूट सिलवा सकती है।  

PunjabKesari

PunjabKesari

पिंक हो या कोई और रंग ,साड़ी तभी खूबसूरत लगती है जब आप एक अच्छी सी ब्लाउज सिलवाए। आलिया ने अपने बॉडी टाइप को ध्यान में रखते हुए ही ब्लाउज स्टीच करवाया है। इस टिप को आप भी ध्यान में रखें। 

PunjabKesari

PunjabKesari

लहंगा का ट्रेंड कभी पुराना नहीं होता। इस पिंक लहंगे में आलिया बहुत क्यूट लग रही है। 

PunjabKesari

अगर आपको सेक्सी और संस्कारी एक साथ लगना है तो आप इनका यह ब्लैक सूट जरूर ट्राई करें। 

PunjabKesari

पर्पल रंग आलिया पर खूब फब रहा है। अगर आपका भी रंग गोरा है तो आप यह स्टाइल जरूर कॉपी करें। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vandana

Related News

static