5 स्टार जैसा ऐशोआराम, हिल स्टेशन का एहसास... जानिए महाकुंभ में 1.11 लाख किराए वाले टैंट में क्या है खास

punjabkesari.in Wednesday, Jan 08, 2025 - 05:49 PM (IST)

नारी डेस्क: प्रयागराज भक्तों, संतों और ऋषियों का स्वागत करने के लिए तैयार है। हर 12 साल में आयोजित होने वाला दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक समागम महाकुंभ मेला 13 जनवरी से 26 फरवरी, 2025 तक प्रयागराज में आयोजित होने वाला है। दुनिया भर से 400 मिलियन से ज़्यादा तीर्थयात्रियों के आने की उम्मीद है, यह प्रतिष्ठित आयोजन भक्ति, संस्कृति और आध्यात्मिकता का मिश्रण है। 

PunjabKesari
महाकुंभ मेले के केंद्र में त्रिवेणी संगम है, जो गंगा, यमुना और पौराणिक सरस्वती नदियों का संगम है। 14 जनवरी, 29 जनवरी और 3 फरवरी, 2025 को होने वाले तीन शाही स्नानों में लाखों श्रद्धालु पवित्र स्नान करने के लिए इकट्ठा होंगे। इस बार महाकुंभ में वो देखने काे मिलेगा जो पहले कभी नहीं देखा गया। बांस के कॉटेज से लेकर टेंट सिस्टम तक यात्रियों को हर तरह ही सुविधा यहां मिल जाएगी।

PunjabKesari
अगर आप महाकुंभ जा रहे हैं, तो पहले डोम सिटी के बारे में जरूर जान लें। यहां मेहमान त्रिवेणी संगम के मनोरम दृश्य, योग और ध्यान सत्र, सात्विक भोजन, निर्देशित अखाड़ा पर्यटन और आध्यात्मिक नेताओं के साथ विशेष बातचीत का आनंद ले सकते हैं। उच्च मांग के कारण छह शुभ स्नान दिनों के लिए सभी टेंट पहले ही बिक चुके हैं। प्रयागराज संगम स्थल पर पहली बार बनाई गई डोम सिटी का  किराया 81 हजार रुपए निर्धारित हुआ है। वहीं खास स्नान वाले दिन 1 दिन का किराया एक लाख 11 हजार रुपए बताया जा रहा है। 

PunjabKesari
ईवो लाइफ स्पेस की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, तीन रातों के लिए डोम की बुकिंग GST समेत कुल 3,57,540 रुपए है। वहीं अगर आप कॉटेज बुक कर रहे हैं, तो आपको 1,20,714 रुपए देने पड़ेंगे। डोम सिटी में आप ईवो लाइफ स्पेस की ऑफिशियल वेबसाइट और मेक माई ट्रिप की वेबसाइट पर जाकर बुकिंग कर सकते हैं। अगर आप महाकुंभ में आयोजित होने वाले अमृत स्नान में शामिल होने वाले हैं, तो आपको बता दें अमृत स्नान के दिनों में डोम सिटी में कम से कम 3 रातों के लिए बुकिंग करना जरूरी है।

PunjabKesari
इस डोम सिटी को 51 करोड़ की लागत से बनाया जा रहा है। डोम सिटी में रुकने वाले लोगों को एहसास कराया जा सकेगा कि जैसे वो किसी हिल स्टेशन में रुके हैं। यहां से श्रद्धालु महाकुंभ का अद्भुत नजारा देख सकेंगे। बताया गया है कि है कि 15 से 18 फीट की ऊंचाई पर इस डोम सिटी को तैयार किया गया, जिसमें 32x32 के कुल 44 डोम बनाए गए। इसमें यहां आए श्रद्धालु अत्याधुनिक सुविधाएं ले सकेंगे और 24 घंटे यहीं रहकर अद्भुत कुंभ का नजारा देख पाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static