संजय दत्त के ड्रग एडिक्शन पर पहली बार बोली बेटी त्रिशाला, शेयर किया लंबा नोट

punjabkesari.in Sunday, Dec 13, 2020 - 10:54 AM (IST)

बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त एक तरफ जहां अपनी एक्टिंग के लिए पहचाने जाते हैं वहीं दूसरी ओर उन्होंने अपने फैंस को ड्रग एडिक्शन के बारे में बताने के लिए झिझक महसूस नहीं की। हालांकि हमने संजय दत्त की लाइफ पर बनी फिल्म संजू में देखा कि कैसे वह ड्रग का शिकार हुए और कैसे उन्होंने इस लत से पीछा छुड़वाया। वहीं अब हाल ही में पिता के ड्रग एडिक्शन पर बेटी त्रिशाला पहली बार खुलकर बोली हैं। 

PunjabKesari

सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली त्रिशाला को एक यूजर ने इंस्टाग्राम पर सवाल पूछा ,' क्योंकि आप एक साइकैट्रिस्ट हैं, आपका अपने पिता के बीते ड्रग एडिक्शन को लेकर क्या कहना है?' यूजर के इस जवाब से त्रिशाला पीछे नहीं हटी बल्कि उन्होंने बड़ी सहजता के साथ इसका जवाब दिया और बताया कि कैसे एक व्यक्ति ड्रग लेने की शुरूआत करता है। 

त्रिशाला ने शेयर किया लंबा नोट 

PunjabKesari

त्रिशाला ने अपनी पोस्ट में एक लंबा नोट लिख कहा , ' पहले तो यह बात ध्यान रखना जरूरी है कि नशा एक घातक बीमारी है, जिसमें हानिकारक परिणामों के बावजूद, बार-बार ड्रग्स लेना और इस आदत को नियंत्रित करना मुश्किल हो जाता है। ड्रग्स लेने का पहला निर्णय ज्यादातर लोग खुद की इच्छा से करते हैं, लेकिन बार-बार नशीले पदार्थों के इस्तेमाल से दिमाग में वो बदलाव आता है जिसके बाद लती व्यक्ति के लिए खुद पर काबू पाना और उस ड्रग को लेने की इच्छा को रोक पाने के नाकाबिल बना देता है और वह ड्रग्स लेने पर मजबूर हो जाता है।'

मुझे अपने पिता पर फक्र है 

PunjabKesari

त्रिशाला ने आगे लिखा, ' बात अगर बीते वक्त में मेरे पिता द्वारा ड्रग्स का इस्तेमाल किए जाने की है तो वह हमेशा ही रिकवरी की स्थिति में रहेंगे। ये एक ऐसी बीमारी है जिससे उन्हें हर एक दिन लड़ना होगा। हालांकि वह अब इसका इस्तेमाल नहीं करते हैं। मुझे अपने पिता पर फक्र है कि उन्होंने स्वीकार किया कि उन्हें ये दिक्कत है, उन्होंने शुरुआत की और मदद मांगी। इसमें शर्मिंदगी महसूस करने जैसा कुछ भी नहीं है।'


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Janvi Bithal

Related News

static