हैवी नहीं, अब दुल्हनें ट्राई करें ये Minimalist Feet मेहंदी डिजाइन्स

punjabkesari.in Wednesday, Nov 24, 2021 - 05:58 PM (IST)

मेहंदी सिर्फ फैशन ही नहीं है। "सोलह श्रृंगार" में से एक मेहंदी भारतीय शादी का वो अहम हिस्सा है, जिसे दुल्हन के लिए शुभ माना जाता है। शादी के लिए दुल्हनें सिर्फ हाथों में ही नहीं बल्कि पैरों में भी मेहंदी लगाती हैं। अपने लिए मेहंदी डिज़ाइन चुनना कोई आसान काम नहीं है। पैरों की बात करें तो आजकल दुल्हनें हैवी की बजाए सिंपल डिजाइन्स पसंद करती हैं। ऐसे में आज हम आपको लिए कुछ क्यूरेटेड मिनिमलिस्टिक फीट मेहंदी डिजाइन्स लाए हैं।

PunjabKesari

कुछ दुल्हनें सिंपल रहने में ही खूबसूरती ढूंढती हैं। इसी तरह, यह मिनिमलिस्टिक फुट मेहंदी डिज़ाइन उनके लिए एक गो-टू डिज़ाइन है। चाहे फ्लोरल हों या मंडला मेहंदी डिज़ाइन, ये मिनिमलिस्टिक फीट मेहंदी डिजाइन्स आपका दिल जीत लेंगे। अगर आप भी जल्दी दुल्हन बनने वाली हैं तो अपने लिए यहां से आइडिया ले सकती हैं।

PunjabKesari

मेहंदी डिज़ाइन बिना डिटेलिंग के भी सुंदर लगते हैं। ऐसे में आप इस तरह का मेहंदी डिजाइन भी चुन सकती हैं।

PunjabKesari

Anklet मेहंदी डिजाइन्स भी दुल्हनों के लिए परफेक्ट हैं।

PunjabKesari

मिनी गुलाब (Roses) और पत्तियों (Leaves) से बना सुंदर मेहंदी डिजाइन।

PunjabKesari

हॉफ अरेबिक मेहंदी डिजाइना ( half Arabic style design!)

PunjabKesari

अगर आप ज्यादा हैवी डिजाइन नहीं चाहती तो इस तरह का सिंपल Toes मेहंदी डिजाइन भी चुन सकती हैं।

PunjabKesari

डेंटी एंड इनटेरीकेट (dainty and intricate floral design) फ्लोरल मेहंदी डिजाइन भी खूबसूरत है।

PunjabKesari

मिड चकरी विद टोए (mid-chakri plus toe) मेहंदी डिजाइन।

PunjabKesari

कमल (Lotus) के फूल से इंस्पायर्ड मेहंदी डिजाइन।

PunjabKesari

आदिवासी कला (tribal art) से इंस्पायर्ड मेहंदी डिजाइन।

PunjabKesari

पायल के आकार और पैर के चारों ओर फैले छोटे डिजाइन वाली मेहंदी।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anjali Rajput

Recommended News

Related News

static