दिल्ली में इन 5 वजहों से हो रही हैं सबसे ज्यादा मौतें, सच जानकर रह जाएंगे हैरान
punjabkesari.in Monday, Jan 19, 2026 - 12:00 PM (IST)
नारी डेस्क : देश की राजधानी दिल्ली में जहां एक तरफ आबादी तेजी से बढ़ रही है, वहीं दूसरी तरफ मौतों के आंकड़े भी डराने लगे हैं। हर दिन किसी न किसी कारण से लोगों की जान जा रही है, लेकिन सवाल यह है कि दिल्ली में सबसे ज्यादा मौत किस वजह से हो रही है? साल 2024 की डेथ रजिस्ट्रेशन रिपोर्ट में सामने आए आंकड़े बेहद चिंताजनक हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, राजधानी में एक साल के भीतर करीब 1.39 लाख से ज्यादा मौतें दर्ज की गईं। हैरानी की बात यह है कि इन मौतों के पीछे की वजहें और भी ज्यादा डराने वाली हैं। अगर आप दिल्ली में रहते हैं या आपके अपने राजधानी में रहते हैं, तो इन कारणों को जानना बेहद जरूरी है, ताकि समय रहते सतर्क हुआ जा सके।
सांस से जुड़ी बीमारियां बन रहीं सबसे बड़ा खतरा
दिल्ली सरकार के ताजा आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, साल 2024 में 9,211 लोगों की मौत सांस से जुड़ी बीमारियों के कारण हुई।
2023 में यह आंकड़ा 8,801 था, यानी हर साल यह संख्या बढ़ती जा रही है।
इन बीमारियों में शामिल हैं
अस्थमा, निमोनिया
फेफड़ों का कैंसर
क्रॉनिक लंग डिजीज
डॉक्टरों के मुताबिक, खराब हवा, प्रदूषण और स्मोकिंग इसकी बड़ी वजह हैं। सांस लेने में तकलीफ, लगातार खांसी और सीने में जकड़न इसके आम लक्षण हैं।

सेप्टीसीमिया (Septicemia) साइलेंट किलर बनकर ले रहा जान
रिपोर्ट में सामने आया है कि सेप्टीसीमिया भी दिल्ली में मौतों की एक बड़ी वजह है।
यह बीमारी तब होती है जब किसी संक्रमण का असर खून तक पहुंच जाता है।
समय पर इलाज न मिले तो यह जानलेवा हो सकता है
मरीज की हालत बहुत तेजी से बिगड़ती है
बुजुर्ग और कमजोर इम्यूनिटी वाले लोग ज्यादा खतरे में रहते हैं
इसी वजह से इसे Silent Killer भी कहा जाता है।
यें भी पढ़ें : नाभि पर गांठ दिखे तो न करें अनदेखा, हो सकती है ये बीमारी
शॉक के कारण हो रही अचानक मौतें
दिल्ली में बड़ी संख्या में मौतें ऐसे मामलों में भी दर्ज की गईं, जिनमें मरीज की मौत शॉक की वजह से हुई, लेकिन सटीक कारण स्पष्ट नहीं हो सका।
एक्सपर्ट्स के अनुसार, इसके पीछे ये वजहें हो सकती हैं।
अचानक ब्लड प्रेशर का बहुत गिर जाना
दिल या किडनी जैसे अहम अंग का फेल हो जाना
गंभीर एलर्जी या इंफेक्शन
इन मामलों में मरीज की हालत मिनटों में बिगड़ जाती है।

टीबी अब भी बनी हुई है जानलेवा बीमारी
भले ही टीबी का इलाज मौजूद है, लेकिन दिल्ली में यह बीमारी अब भी जान ले रही है।
रिपोर्ट के मुताबिक, कुल मौतों में से करीब 4.86% मौतें टीबी की वजह से हुईं।
डॉक्टरों का कहना है कि कमजोर इम्यूनिटी
देर से पहचान, इलाज में लापरवाही
टीबी को अब भी खतरनाक बनाती हैं।
येंं भी पढ़ें : कोरोना के बाद इस वायरस की चपेट में आया ये देश, जानें लक्षण और बचाव के तरीके
हाई ब्लड प्रेशर और लिवर डिजीज
दिल्ली में मौतों के आंकड़ों में
4.50% मौतें हाई ब्लड प्रेशर
4.21% मौतें लिवर से जुड़ी बीमारियों के कारण दर्ज की गईं।

विशेषज्ञों के अनुसार, इसकी मुख्य वजहें हैं
ज्यादा शराब का सेवन
मोटापा, अनहेल्दी लाइफस्टाइल
तनाव और नींद की कमी
नियमित जांच और सही खानपान से इन बीमारियों से बचाव संभव है।
यें भी पढ़ें : कौन-सी नस के ब्लॉक होने से आता है Heart Attack? ये लक्षण दिखें तो तुरंत हो जाएं सतर्क
दिल्ली में बढ़ती मौतें साफ संकेत देती हैं कि प्रदूषण, खराब जीवनशैली और समय पर इलाज न मिलना सबसे बड़े खतरे बन चुके हैं। अगर समय रहते सतर्कता बरती जाए, नियमित हेल्थ चेकअप कराया जाए और जीवनशैली सुधारी जाए, तो कई जानें बचाई जा सकती हैं।

