Sidharth के निधन से सदमे में इंडस्ट्री, फूट-फूट कर रो रहे स्टार और फैंस
punjabkesari.in Thursday, Sep 02, 2021 - 01:05 PM (IST)
टीवी सीरीयल बालिका वधू के स्टार एक्टर और बिग बॉस 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। जानकारी के मुताबिक, सिद्धार्थ ने मुंबई के कूपर अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया था। सिद्धार्थ शुक्ला के निधन की खबरें सामने आती ही सोशल मीडिया पर हाहाकार मच गया है, फैंस काफी शोक्ड में है, इतना ही नहीं उनके दोस्त और को-स्टार का भी रो-रो कर बुरा हाल है।
परिवार, करीबी दोस्तों और फैंस सहित किसी को उनके मौत पर विश्वास नहीं हो रहा है। सोशल मीडिया पर टीवी सितारे से लेकर बॉलीवुड के लोग सिद्धार्थ शुक्ला को भावभीनी श्रद्धांजलि देकर अपना दुख प्रकट कर रहे हैं।
बता दें कि सिद्धार्थ शुक्ला ने निधन की खबर मिलते ही एक्टर विंदु दारा सिंह भी शॉक्ड हुए और उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि आपकी चमक हमेशा हमारे साथ रहेगी और आपका नुकसान बस अपूरणीय है !! #बिगबॉस में आपके जैसा कोई विजेता नहीं था और कोई दूसरा कभी नहीं होगा, लगता है बुरी नजरों पर अब हमेश विश्वास करना पड़ेगा! #रिप सिद्धार्थ शुक्ला
Gone to soon bro @sidharth_shukla your glow will be with us forever and your loss is just irreplaceable!! There was no winner like you in #Biggboss and there never will be another ,lagta hai buri nazar par ab hamesha vishvas karna padega ! #RipSidharthShukla pic.twitter.com/ORei0NLl4k
— Vindu Dara Singh (@RealVinduSingh) September 2, 2021
इसके अलावा सिंगर टोनी कक्कर ने भी हैरान जताते हुए ट्वीट किया है कि कृपया कोई मुझे बताए कि यह सच नहीं है.. विश्वास नहीं हो रहा है #सिद्धार्थ शुक्ला।
Pls someone tell me it’s not true.. Can not believe it #SiddharthShukla
— Tony Kakkar (@TonyKakkar) September 2, 2021
कॉमेडिन सुनील ग्रोवर भी सिद्धार्थ ने निधन से सदमें हैं। सुनील ग्रोवर ने दुख जताते हुए लिखा,' सिद्धार्थ शुक्ला के बारे में जानकर हैरान और दुखी हैं। बहुत जल्दी चला गया। प्रार्थना। आत्मा को शांति मिले ''
Shocked and sad to know about Sidharth Shukla. Gone too soon. Prayers. Rest in peace. 🙏🙏🙏
— Sunil Grover (@WhoSunilGrover) September 2, 2021
एक्टर मनोज वाजपेयी को भी एक्टर के निधन की खबरों पर यकीन नहीं हो रहा है। उन्होंने लिखा, '' हे भगवान!!! यह बहुत चौंकाने वाला है ! इस दुख पर परिवार और उनके करीबी के प्रति दुख जताने किए लिए कोई शब्द नहीं है ! आत्मा को शांति मिले ''
OMG!!! This is So Shocking!!! Words will fail to describe the shock and sense of loss of his near and dear ones !!! May he res in peace !!! 🙏🙏 No yaar !!!! https://t.co/HmcF1ppJFX
— manoj bajpayee (@BajpayeeManoj) September 2, 2021
सिद्धार्थ की दोस्त बोली, इस खबर को गले से उतार पाना मुश्किल है
वहीं पूर्व एक्ट्रेस और सिद्धार्थ की दोस्त रहीं सना खान ने भी सिद्धार्थ की मौत पर दुख जताया। उन्होंने कहा कि मैं उन्हें पर्सनली जानती थी, मैंनु उनके बारे में कुछ गलत जरूर सुना, यह बहुत ही शॉकिंग है, ऊपरवाला उनके परिवार को इस मुश्किल घड़ी में ताकत दे, यह बहुत बुरा हुआ। इस खबर को गले से उतार पाना मुश्किल है। मैंने गूगल भी किया कि जो खबर आ रही है वो सच तो नहीं और मैं इसपर विश्वास नहीं कर पा रही हूं, वो बहुत अच्छे इंसान थे।
राहुल महाजन ने कहा, सिद्धार्थ बहुत फिट इंसान और जबरदस्त इंसान थे
राहुल महाजन ने भी इस खबर पर हैरानी जताते हुए कहा कि सिद्धार्थ बहुत फिट इंसान और जबरदस्त इंसान थे। उनकी बॉडी देख हमें लगता था कि उनकी फिटनेस को फॉलो करना चाहिए। राहुल ने कहा कि सिद्धार्थ बहुत आध्यात्मिक इंसान थे. उन्होंने अपनी मां के लिए घर लिया था, फाइनेंशियल और प्रोफेशनल रूप से उनका सारा काम अच्छा चल रहा था. लेकिन सिद्धार्थ थोड़े इंट्रोवर्ट थे. वे अपनी दिल की बात किसी से नहीं शेयर करते थे।
Omg ! Can’t believe this news ! Still hoping it’s not true ! So successful and hardworking, too young to go. https://t.co/qoljt4GmiC
— Raveena Tandon (@TandonRaveena) September 2, 2021
रवीना टंडन ने लिखा, ‘हे भगवान, मैं इस खबर पर भरोसा ही नहीं कर पा रही हूं, अब भी उम्मीद कर रही हूं कि ये खबर गलत हो. उनके जाने की ये उम्र नहीं थी.’