हफ्ते में 2 बार लगाएं यह फेसपैक, चेहरे पर आएगा पार्लर जैसा निखार
punjabkesari.in Sunday, Aug 22, 2021 - 01:48 PM (IST)
भागदौड़ भरी जिंदगी व स्किन की सही केयर ना करने से चेहरे की चमक खोने लगती है। ऐसे में चेहरा डल व समय से पहले ही बूढ़ा नजर आने लगता है। ऐसे में अगर आप भी इस समस्या से परेशान है तो इसके के लिए होममेड टमाटर फेसपैक लगा सकती है। यह स्किन को गहराई से पोषित करेगा। ऐसे में स्किन संबंधी समस्याएं दूर होकर चेहरा साफ, निखरा, मुलायम व जवां नजर आएगा। चलिए जानते हैं टमाटर फेसपैक बनाने व लगाने का तरीका...
टमाटर फेसपैक बनाने की सामग्री
टमाटर- 1
बेसन- 1 बड़ा चम्मच
शहद- जरूरत अनुसार
टमाटर फेसपैक को दो तरीके से इस्तेमाल कर सकती है...
पहला तरीका-
. इसके लिए सबसे पहले टमाटर को बीच के काट लें।
. अब इसपर बेसन और शहद लगाएं।
. फिर हाथ से निचोड़कर चेहरे पर लगाएं।
. चेहरे की टमाटर से मसाज करें।
. बाद में हल्के हाथों से मिश्रण को चेहरे पर लगाते हुए 5 मिनट तक मसाज करें।
. इसे 10 मिनट तक चेहरे पर लगा रहने दें।
. बाद में ताजे व ठंडे पानी से इसे धो लें।
दूसरा तरीका
. एक कटोरी में टमाटर को मैश करके डालें।
. अब इसमें बेसन और शहद मिलाकर चेहरे व गर्दन पर हल्के हाथों से मसाज करते हुए लगाएं।
. 5 मिनट तक मसाज करें।
. इसे 10 मिनट तक लगा रहने दें।
. बाद में पानी से चेहरा धोकर साफ कर लें।
अच्छा रिजल्ट पाने के लिए टमाटर फेसपैक को हफ्त में 2 बार लगाएं।
टमाटर फेसपैक लगाने के फायदे
. यह चेहरे पर स्क्रब की तरह का काम करके डेड स्किन सेल्स को साफ करने में मदद करता है।
. इससे स्किन पर जमा एक्स्ट्रा ऑयल साफ होकर चेहरा साफ, निखरा, मुलायम व ग्लोइंग नजर आता है।
. चेहरे पर दाग-धब्बे, काले घेरे, झुर्रियां, ब्लैक व व्हाइट हैड्स दूर होकर नेचुरल ग्लो आने में मदद मिलती है।
. शहद में मौजूद ब्लीचिंग गुण स्किन टैनिंग को दूर करके त्वचा की रंगत निखाने में फायदेमंद माना जाता है।
. सभी चीजें नेचुरल होने से इस फेसपैक को लगाने से किसी भी तरह का कोई साइड इफेक्ट होने से बचाव रहेगा।