सिर्फ एक चुटकी नमक से दूर करें घर की Negativity, पोछा लगाने से पहले जान लें बातें
punjabkesari.in Saturday, May 27, 2023 - 02:47 PM (IST)

हमाने जीवन में वास्तु शास्त्र का बहुत महत्व है। नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने के लिए वास्तु में कई नियम बताए गए है लेकिन इनमें से एक है नमक के पानी का पोछा लगाना। मान्यता है कि इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है और परिवार के लोगों की परेशानियां दूर होने लगती हैं। लेकिन घर में नमक का पोछा लगाने से पहले कुछ बातों को ध्यान में रखना बेहद जरूरी होता है। तो चलिए जानते हैं इसके बारे में।
नमक का पोछा लगाने से दूर होती है नेगेटिविटी
घर की साफ-सफाई करते समय पानी में थोड़ा सा नमक डालकर पोछा लगाया जाए, तो घर की नकारात्मक ऊर्जा दूर हो जाती है। वास्तु में मान्यता है कि इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है और परिवार के लोगों की परेशानियां दूर होने लगती हैं।
गुरुवार के दिन पोछा लगाने से बचे
गुरुवार के दिन झाड़ू, पोछा और ज्यादा साफ-सफाई करने से भी आपको बचना चाहिए। खास कर नमक का पोछा। गुरुवार के दिन बिल्कुल भी नहीं लगाना चाहिए। बाकी के दिनों में नमक का पोछा लगाने में कोई हर्ज नहीं होता है। माना जाता है कि गुरुवार के दिन पोछा लगाने से बृहस्पति देव नाराज होते हैं और इससे जीवन में काफी परेशानी आती है।
राहु का प्रभाव
राहु के प्रभाव से बचना चाहते हैं तो कटोरी में क्रिस्टल नमक लेकर बाथरूम में ही किसी ऐसी जगह पर रख दें जहां पर किसी का हाथ न जाए। इस बात का ख्याल रखें की कुछ ही दिनों में कटोरी का नमक याद से बदल दें।
मेड के छुपाकर पानी में मिलाएं नमक
पानी में नमक मिक्स करते समय किसी बाहर वाले व्यक्ति या मेड की नजर इस पर न पड़े। अगर आप पोछा लगाने के बाद इस पानी को घर से बाहर की नाली में फेंकते हैं, तो ये आपके लिए और भी बेहतर हो सकता है।
नमक के पोछे का महत्त्व
नमक का पोछा लगाने से घर की मुसीबतों से निजात मिलती है। ऐसा माना जाता है कि नमक लक्ष्मी को आकर्षित करता है। इसलिए घर में नमक का पोछा लगाने से और नमक के कई और उपाय करने से घर में सुख-समृद्धि का वास होता है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

इस दिन शुरु हो रहे हैं महालक्ष्मी व्रत, 16 दिन तक भक्तों पर कृपा बरसाएंगी मां लक्ष्मी

Radha Ashtami पर कर लें ये 4 अचूक उपाय, नौकरी के साथ प्रेम संबंध में भी मिलेगी सफलता

Mahalaxmi Vrat: जानें, कब से शुरू होंगे दुख और दरिद्रता का नाश करने वाले महालक्ष्मी व्रत

राधा अष्टमी पर इस शुभ मुहूर्त में करें मां की पूजा, मिलेगा आशीर्वाद