नारियल तेल में मिलाकर लगा लें बस ये चीज, कुछ ही दिनों में मिलेंगे कमर से लंबे बाल

punjabkesari.in Friday, Feb 23, 2024 - 04:24 PM (IST)

हर महिला की इच्छा होती है कि उसके बाल घने, काले और लंबे हो। इसके लिए वो बाजार में मिलने वाले कई प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं और पार्लर के भी चक्कर लगाती हैं पर बाल बहुत रुखे और बेजान हो जाते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि बाजार में मिलने वाले प्रोडक्ट्स में कई सारे केमिकल्स होते हैं। वहीं खराब लाइफस्टाइल और बीमारियों के चलते भी बाल जड़ से कमजोर हो जाते हैं। अगर आप चाहती हैं कि आपके बाल घने और लंबे हो तो नियमित रूप से ऑयलिंग करें। ऑयलिंग करने से बालों को भरपूर पोषण मिलता है और उनकी ग्रोथ अच्छे से होती है। आप घर पर ही हर्बल ऑयल से सिर पर चंपी करें और देखें असर। 

PunjabKesari

घर पर हर्बल ऑयल बनाने के लिए सामग्री

नारियल, सरसों या फिर ऑलिव ऑयल - /2 कप (कैरियर तेल)
रोज़मेरी एसेंशियल ऑयल - 7 बूंदें
टी ट्री एसेंशियल ऑयल - 2-3 बूंदें
पेपरमिंट एसेंशियल ऑयल - 2-3 बूंद
सेडरवुड ऑयल - 2-3 बूंदें 
लैवेंडर एसेंशियल ऑयल - 1-2 बूंदें 

ऐसे तैयार करें हर्बल ऑयल

1. एक ड्रॉपर बोतल या छोटे कटोरा लें और उसमें अपनी पसंद का आधा कप कैरियर तेल (उन तेलों को कहा जाता है, जिसका प्रयोग एसेंशियल ऑयल को डाइल्यूट करने के लिए किया जाता है) को डालें।
2. अगर आप नारियल तेल को कैरियर तेल के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं तो वर्जिन नारियल तेल का इस्तेमाल करें।
3. अब इस तेल में सभी एसेंशियल ऑयल को एक साथ मिक्स कर लें। 
4. इसे थोड़े से डार्क प्लेस पर रखें, जिससे ये खास तेल जल्दी खराब न हो।
5. ध्यान रखें कि इस तेल को आपको धूप से दूर रखना है, वरना तेल खराब हो सकता है।

PunjabKesari

ऐसे लगाएं बालों पर

सबसे पहले तो अपने बालों को अच्छी तरह से कंघी कर लें। इसके बाद तेल को स्कैल्प से लेकर सिरों तक लगाएं। अब करीब 2-3 घंटे के लिए इस तेल को बालों में लगा हुआ छोड़ दें। बाद में माइल्ड शैंपू की मदद से अपने बालों को धो लें। इससे बालों का झड़ना, बेजान होना, बालों की ड्राईनेस, बालों को ग्रोथ रुकना जैसी परेशानियां काफी कम होंगी। इस तेल को हफ्ते में कम से कम 2 बार लगाएं। इससे बाल मजबूत और लंबे होंगे।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Charanjeet Kaur

Related News

static