Starbucks जैसी कॉफी मिलेगी अब घर पर, बस फॉलो करें ये Kitchen Tips
punjabkesari.in Sunday, Oct 01, 2023 - 02:36 PM (IST)
दुनियाभर में लोग कॉफी के शौकीन होते हैं। ज्यादातर लोगों की सुबह तो कॉफी के बिना अधूरी रहती है। इसलिए जरूरत है की शुरुआत अच्छी कॉफी से हो, ताकि दिन भर मूड अच्छा रहे। आप चाहें तो starbucks जैसी कॉफी कुछ ट्रिक्स के साथ घऱ पर ही बना सकेत हैं। आइए आपको बताते हैं किचन टिप्स....
ऐसे में बनाएं Starbucks जैसी टेस्टी कॉफी घर पर..
1. कॉफी का फ्लेवर बदलने के लिए आप इसमें शहद मिलाएं। इसके लिए जब आप अपनी कॉफी बना लें तो उसके बाद कॉफी में शहद मिला दें। ऐसा करने से कॉफी का स्वाद दोगुना बढ़ जाएगा।
2. अगर आप ब्लैक कॉफी पसंद है तो आप अपनी कॉफी में अदरक डालकर मिला सकते हैं। इसके लिए आप कॉफी बनाते समय ही उसमें अदरक कस के डाल दें और इसे थोड़ा सा उबालने के बाद छान लें।
3. वहीं अगर आपको मोका कॉफी पंसद है तो आप अपनी चॉकलेट को अपनी कॉफी में मिक्स करें। इसके लिए आप एक पीस डार्क चॉकलेट अपनी कॉफी में डाल दें और कॉफी बनने के बाद इसमें ऊपर से कॉफी पाउडर भी डालें और घर पर ही बनीं मोका कॉफी का आनंद लें।
4. वहीं आपको बाजार वाली कॉफी पंसद है तो कंडेंस मिल्क वाली कॉफी आपको जरूर पंसद आएगी। आप अपना फ्लेवर बदलने के लिए इसे भी पी सकते हैं।