हेयर वॉश के बाद भी ऑयली रहते हैं बाल तो डेली लाइफ में अपनाएं ये टिप्स

punjabkesari.in Monday, Jul 19, 2021 - 04:42 PM (IST)

मानसून दौरान हेयर फॉल की समस्या सबसे अधिक होती है। असल में, नमी वाला मौसम होने से इस समय बाल जल्दी ऑयली हो जाते हैं। ऐसे में वे कमजोर होकर टूटने लगते हैं। वैसे तो हमारे स्कैल्प पर नैचुरल ऑयल सीबम होता है। यह बाहर आकर बालों को सुरक्षित रखने के साथ नरिश करने में मदद करता है। मगर ज्यादा मात्रा में ऑयल बाहर आने से सिर पर खुजली, जलन व रेडनेस की समस्या हो सकती है। वहीं कई बार शैंपू के बाद में इस समस्या का सामना करना पड़ता है। ऐसे में अगर आप भी इस समस्या से परेशान है तो आज हम आपको इससे बचने के कुछ खास व असरदार उपाय बताते हैं...

ड्राई शैम्पू करें इस्तेमाल

स्कैल्प ऑयली होने बालों की जड़ें भी तैलीय हो जाती है। इसके कारण बाल चिपचिपे और गंदे नजर आते हैं। इसके साथ बाल जड़ों से कमजोर होकर टूटने लगते हैं। इससे बचने के लिए आप ड्राई शैंपू यूज कर सकती हैं। आप इसे बोतल में भरकर रख सकती है। ताकि जरूरत होने पर इसका इस्तेमाल किया जाए।

PunjabKesari

हर दूसरे दिन बाद धोएं

गर्मियों में स्कैल्प से अधिक ऑयल निकल है। इससे बचने के एक दिन छोड़कर बाल धोएं। बाल धोने के लिए माइल्ड शैंपू का इस्तेमाल करें। इसके अलावा बालों को गर्म पानी से ना धोएं। हालांकि आप गुनगुने पानी से हेयर फॉश कर सकती हैं।

ज्यादा बार ऑयलिंग करने से भी बचें

सिर पर तेल मसाज करने से ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है। साथ ही हेयर फॉल की समस्या दूर होकर बाल लंबे, घने, मुलायम व शाइनी नजर आते हैं। इसके साथ ही तनाव कम होकर रिलैक्स महसूस होता है।‌‌ मगर ज्यादा तेल मसाज करने से स्कैल्प ऑयली रहने लगता है। इसलिए गर्मियों में सिर पर कम तेल लगाएं।‌‌ इसके लिए 15 दिन में 1 बार बालों की तेल मसाज करें।

बार-बार कंघी ना करें

बार-बार कंघी करने से स्कैल्प पर मौजूद तेल पूरे सिर व बालों में फैलने लगता है। ऐसे में खासतौर पर ऑयली स्किन वालों को बार-बार कंघी करने से बचना चाहिए।

PunjabKesari

सिर पर हाथ लगाने व खुजली करने से बचें

इसके अलावा सिर पर बार-बार हाथ रखने या खुजली करने से भी ऑयली स्किन की परेशानी होती है। ऐसे में इसे करने से बचें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

neetu

Recommended News

Related News

static