नेपोटिज्म पर बोले टाइगर श्रॉफ, कहा- हमें डबल मेहनत करनी पड़ती है

punjabkesari.in Monday, Jul 06, 2020 - 02:40 PM (IST)

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद नेपोटिज्म पर बहस तेज होती जा रही है। आए दिन स्टार्स इस पर अपनी राय रख रहे हैं जो आउटसाइडर हैं वो अपना अनुभव लोगों के साथ शेयर कर रहे हैं और बता रहे हैं कि उन्हें इस इंडस्ट्री में ज्यादा मेहनत करनी पड़ती हैं वहीं दूसरी तरफ स्टारकिड्स भी अपनी राय रख रहे हैं। वहीं अब इस पर जैकी श्रॉफ के बेटे टाइगर ने अपनी राय इस पर रखी है और नेपोटिज्म पर अपना बयान दिया है। 

PunjabKesari

हमें खुद को साबित करने के लिए डबल मेहनत करनी पड़ती है :  टाइगर

एक न्यूज एजेंसी के साथ बातचीत करते हुए टाइगर ने बताया कि चाहे हम इस इंडस्ट्री से ताल्लुक रखते हैं जिससे हमारे लिए यहां एंट्री तो आसान हो जाती है लेकिन हमें खुद को साबित करने के लिए दोगुना मेहनत करनी पड़ती है। 

हमारे उपर भी प्रेशर होता है

अपनी बातचीत में टाइगर आगे कहते हैं कि मैं चाहे एक स्टार का बेटा हूं लेकिन हमारे लिए भी ये आसान नहीं होता क्योंकि हम पर ज्यादा प्रेशर होता है और इसी वजह से हमें ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है। 

PunjabKesari

मैं खुद अपने पैरों पर खड़ा हूं 

टाइगर की बात यहीं खत्म नहीं हुई बल्कि अपनी बातचीत में वो आगे कहते हैं कि बेशक मेरे पापा ने इस इंडस्ट्री में काफी साल बीता लिए हो लेकिन अब मैं अपने पैरों पर खड़ा हूं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Janvi Bithal

Recommended News

Related News

static