कोरोना के बाद अब चीन से फैला टिक बोर्न वायरस, जानिए संक्रमण के लक्षण

punjabkesari.in Friday, Aug 07, 2020 - 12:31 PM (IST)

चीन के वुहान शुहर से निकलने कोरोना वायरस का कहर अभी खत्म भी नहीं हुआ कि अब नए संक्रामक के मामले सामने आ रहे हैं। खबरों के मुताबिक, चीन में टिक बोर्न (Tick borne virus) नाम का जानलेवा वायरस तेजी से फैल रहा है, जिसकी वजह से 7 लोग अपनी जान गवां बैठे हैं। वहीं 60 से अधिक लोग इसकी चपेट में हैं।

खबरों की मानें तो यह बीमारी भी एक से दूसरे व्यक्ति में ट्रांसफर हो रही है, जिसकी वजह से चेतावनी घोषित कर दी गई है। थ्रोम्बोसाइटोपेनिया सिंड्रोम (SFTSV) नाम का यह वायरस बण्याविर्दे (Bunyavirida) फैमिली का नोबल Phlebovirus है।

PunjabKesari

कैसे फैलता है वायरस?

दरअसल, किलनी(टिक) नामक मकड़ी जैसा जीव के जरिए इंसानों में फैलता है। पक्षियों या जानवरों के पंखों या बालों में पाया जाने वाला यह जीव इंसान की त्वचा से खून पीता है और खून के जरिए ही यह वायरस फैलता है।

वायरस के लक्षण

. तेज बुखार आना
. खांसी होना
. ब्लड प्लेटलेट्स में गिरावट
.  शरीर में व्हाइट सेल्स कम होना

खून और पसीने से इंफैक्शन का खतरा अधिक

चीन के डॉक्टरों का कहना है कि संक्रमित मरीज के खून और पसीने के जरिए इस वायरस के फैलने का खतरा अधिक है। उनके मुताबिक, इस वायरस के फैलने की दर 10 से 16 प्रतिशत ही है और इससे मौत का खतरा भी 12% ही है। वायरस से ग्रस्त ठीक हो चुके काफी मरीजों को हॉस्पिटल से छुट्टी दे दी गई है।

PunjabKesari

नया नहीं है यह वायरस

बता दें कि चीन में फैल रहा यह वायरस कोई नया नहीं है। बल्कि 2011, चीन के एक शहर में ही इस वायरस की पहचान पहले की जा चुकी है, जिसे वैज्ञानिकों ने अलग किया था।

कैसे करें बचाव?

क्योंकि अभी तक इस वायरस की कोई नई वैक्सीन नहीं बन पाई है इसलिए लोगों को सावधानी बरतनें के लिए कहा जा रहा है।

. जंगली और झाड़ी वाले रास्तों या इलाकों से दूर रहें क्योंकि यह जीव ऐसी जगहों पर भी अधिक पाया जाता है।
. संक्रमित लोगों से दूरी बनाकर रखें।
. बाहर से घर आने पर स्नान करें और अपने कपड़ों को भी अलग रखें या धो दें।
. लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर से चेकअप करवाएं।
. डाइट में हैल्दी फूड्स लें, ताकि शरीर में प्लेटलेट्स और ल्यूकोसाइट (सफेद रक्त कोशिकाएं) कम ना हो।

 

डॉक्टरों का कहना है कि यह वायरस टिक नामक जीव के काटने से फैलता है इसलिए लोगों को घबराने की बजाए सावधान रहने की जरूरत है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anjali Rajput

Recommended News

Related News

static