शराब की बुरी से बुरी लत भी छुड़ा सकती है वजन घटाने वाली ये दवा, यकीन नहीं तो पढ़िए ये स्टडी

punjabkesari.in Tuesday, May 13, 2025 - 06:33 PM (IST)

नारी डेस्क: नए शोध के अनुसार वजन घटाने के लिए ली जाने वाली लिराग्लूटाइड या सेमाग्लूटाइड जैसी दवाएं भी शराब की खपत को लगभग दो-तिहाई तक कम करने की क्षमता रखती हैं। शराब सेवन विकार एक ऐसी बीमारी है जो हर साल 2.6 मिलियन मौतों का कारण बनती है - वैश्विक स्तर पर होने वाली सभी मौतों का 4.7 प्रतिशत है। अध्ययन से पता चला है कि ग्लूकागन-जैसे पेप्टाइड-1 (जीएलपी-1) एनालॉग - मोटापे के इलाज के लिए विकसित दवाएं - मस्तिष्क में शराब की लालसा को कम कर सकती हैं।
 

यह भी पढ़ें:घर में CCTV लगाने से पहले लेनी होगी पूरे परिवार की परमिशन
 

नियमित शराब पीने वालों में ही आई कमी

जीएलपी-1 एनालॉग्स के साथ चार महीने के उपचार के बाद औसत शराब का सेवन 11.3 यूनिट/सप्ताह से घटकर 4.3 यूनिट/सप्ताह हो गया, जो लगभग दो-तिहाई की कमी है। नियमित शराब पीने वालों में सेवन चार महीनों में 23.2 यूनिट/सप्ताह से घटकर 7.8 यूनिट/सप्ताह हो गया। आयरलैंड के यूनिवर्सिटी कॉलेज डबलिन के प्रोफेसर कैरेल ले रॉक्स ने कहा कि 68 प्रतिशत की यह कमी नाल्मेफेन द्वारा प्राप्त की गई कमी के बराबर है - । रॉक्स ने कहा, "जीएलपी-1 एनालॉग्स शराब के सेवन को कैसे कम करते हैं, इसका सटीक तंत्र अभी भी जांचा जा रहा है, लेकिन ऐसा माना जाता है कि इसमें मस्तिष्क के उप-क्षेत्रों में शराब की लालसा को रोकना शामिल है जो सचेत नियंत्रण में नहीं हैं। इस प्रकार, रोगी रिपोर्ट करते हैं कि प्रभाव 'सरल' हैं।" 

 वेट लॉस का इंजेक्शन शराब की लत को छुड़ा देता है 

अध्ययन में पाया गया कि कुछ महीनों के बाद वेट लॉस की दवा लेने वालों में अल्कोहल लेने की प्रवृति 29 प्रतिशत तक कम हो गई। इतना ही नहीं, इनमें से अधिकांश लोग जो कभी-कभी बहुत ज्यादा शराब पी लेते थे, वह भी आदत चली गई। स्टडी के मुताबिक वेट लॉस का इंजेक्शन दिमाग में लत वाले हिस्से की सक्रियता को कम कर देता है और डोपामाइन का रिलीज बढ़ा देता है। अब मोटापे से परे लाभकारी प्रभावों, जैसे कि शराब के सेवन का सक्रिय रूप से अध्ययन किया जा रहा है, जिसके कुछ आशाजनक परिणाम सामने आए हैं।
 

यह भी पढ़ें: एक तरफ चल रहा था फोटोशूट तो दूसरी तरफ बच्ची का घुट रहा था दम
 

नशे की आदतों पर प्रभाव

ये दवाएं मस्तिष्क में भूख और इनाम (reward) की भावना को नियंत्रित करती हैं। यही प्रक्रिया शराब के सेवन से जुड़ी लालसा पर भी असर डाल सकती है। अध्ययन में जिन लोगों ने वजन घटाने की ये दवाएं लीं, उनमें शराब पीने की इच्छा और आदतों में काफी कमी देखी गई , लगभग 60-65% तक। यह प्रभाव खासकर उन लोगों में देखा गया जो पहले नियमित रूप से शराब का सेवन करते थे। यह दर्शाता है कि इन दवाओं का मस्तिष्क पर असर शराब की लत से भी राहत दिला सकता है। शोधकर्ताओं का मानना है कि ये दवाएं केवल वजन घटाने में ही नहीं, बल्कि भविष्य में अल्कोहल एडिक्शन (alcohol addiction) के इलाज में भी सहायक हो सकती हैं।

सावधानी: ये दवाएं डॉक्टर की सलाह के बिना नहीं लेनी चाहिए। इनका सेवन करने से पहले आपकी मेडिकल हिस्ट्री और दूसरी दवाओं से हो सकने वाले इंटरेक्शन को ध्यान में रखना जरूरी है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static