इस बार बाबा निराला से ज्यादा भोपा स्वामी ने किया लोगाें को इंप्रेस, जानिए ''आश्रम'' के इस सबसे शातिर इंसान का बैकग्राउंड

punjabkesari.in Tuesday, Mar 04, 2025 - 01:17 PM (IST)

नारी डेस्क: अभिनेता चंदन रॉय सान्याल ने वेबसीरीज आश्रम 3 पार्ट 2 में भोपा स्वामी के रूप में सबका दिल जीत लिया है। उन्होंने भोपा स्वामी के रूप में अपने शानदार प्रदर्शन से एक बार फिर सभी को प्रभावित किया है।  भोपा स्वामी का तेज दिमाग, तीव्र उपस्थिति और बाबा निराला के प्रति अटूट निष्ठा के साथ-साथ उनकी अपनी छिपी हुई योजनाएं उन्हें सीरीज के सबसे रोमांचक किरदारों में से एक बनाती हैं।

PunjabKesari
आश्रम 3 पार्ट 2 में और भी ट्वस्टि और ड्रामा आने के साथ, भोपा स्वामी का किरदार और भी मजबूत हो गया है। सोशल मीडिया पर चंदन रॉय सान्याल की तारीफों का दौर जारी है। उनकी बेहतरीन एक्टिंग की लगातार तारीफ हो रही है। चंदन रॉय सान्याल और अदिति पोहनकर इस सीजन के मुख्य कलाकार रहे,उन्होंने बेहतरीन अभिनय किया है। भोपा स्वामी के रूप में चंदन रॉय सान्याल सिंहासन के पीछे छिपी छाया की तरह हैं, उनकी वफादारी लाजवाब है, उनकी चालाकी बेजोड़ है। दासता और बर्बरता के बीच झूलने की उनकी क्षमता ने कहानी में एक अलग स्तर जोड़ दिया है।  
PunjabKesari

चंदन रॉय सान्याल ने एक बार फिर अपने किरदार को दिलचस्प बनाए रखते हुए दमदार अभिनय किया है।अपने किरदार के लिए मिल रहे प्यार के बारे में बात करते हुए चंदन ने कहा- ‘‘भोपा स्वामी एक ऐसा किरदार है जिसे मैंने सालों से जिया है और महसूस किया है। आपकी कड़ी मेहनत के लिए प्यार उसे निभाने के हर पल को और भी खास बना देता है। मैं इस सफ़र के लिए आभारी हूं, और अभी और भी बहुत कुछ आना बाकी है!''  चंदन बंगाली परिवार से आते हैं, उन्होंने दिल्ली के जाकिर हुसैन कॉलेज से मैथमेटिक्स में ग्रेजुएशन किया है।

PunjabKesari
बॉलीवुड में चंदन राय ने अपना डेब्यू फिल्म रंग दे बसंती से किया था, इसके बाद उन्होंने विशाल भारद्वाज की फिल्म कमीने में शाहिद कपूर के साथ भी काम किया है। 2009 में आई इस फिल्म में चंदन ने अपने सपोर्टिंग रोल से ऑडियंस और क्रिटिक्स के दिल में जगह बनाई थी। चंदन को बंगाली सिनेमा में पहचान फिल्म अपराजिता तुमि से मिली थी, लेकिन असली फेम वह उन्हें आश्रम फिल्म से मिला है। 

PunjabKesari

चंदन ने कभी सोचा नहीं होगा कि उनके भोपा स्वामी के किरदार को इतना प्यार मिलेगा। रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्होंने भोपा स्वामी बनने के लिए  चंदन रॉय ने 25 लाख से 15 लाख रुपये तक चार्ज किया हैं, जबकि पम्मी का रोल निभाने के लिए अदिति पोहनकर ने 20 लाख से 12 लाख तक की फीस चार्ज की है। वहीं बॉबी देओल ने तीसरे सीजन के लिए 1 करोड़ से 4 करोड़ रुपये तक की फीस ली है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static