इधर मां का शव, उधर Board Exam... पार्थिव शरीर का अर्शीवाद और आंखों में आंसू लेकर पेपर देने गया ये बेटा

punjabkesari.in Saturday, Mar 08, 2025 - 07:26 PM (IST)

नारी डेस्क: एक बच्चे की सबसे बड़ी ताकत होती है उसकी मां। मां का अर्शीवाद बच्चे को बड़ी से बड़ी चुनौती पार करने की ताकत देता है। पर हाल ही में एक बेटे के साथ जो हुआ ऐसा भगवान किसी दुश्मन के साथ भी ना करे। बोर्ड परीक्षा से कुछ घंटे इसने अपनीम मां को खाे दिया। घर में पड़ी अपनी मां की लाश का अर्शीवाद लेकर  वह परिक्षा देने गया। इस घटना के बारे में जिसने सुना वह भावुक हो उठा।  जरो सोचिए उसे बच्चे पर क्या बीती होगी।
 

यह भी पढ़ें: इन महिला राजनेताओं ने साड़ी को बनाया अपनी Power Dress
 

India Today में छपी रिपोर्ट के मुताबिक तमिल नाडु के तिरुनेलवेली जिले के वल्लीयूर का रहने वाला सुनील कुमार 12वीं की परीक्षाएं दे रहा था।  3 मार्च 2025 को को जब वह अपनी परीक्षा के लिए घर से निकलने लगा तो पता चला कि उसकी मां सुबलक्ष्मी की मौत हो गई। वह दिल की बीमारी से जूझ रही थी। मां की मौत के बाद तो सुनील की दुनिया ही उजड़ गई थी, ऐसे में उसके परिवार वालों ने उसे  बोर्ड परीक्षा देने के लिए मनाया ताकि वह जीवन में सफल होकर अपनी मां का सपना पूरा कर सके।

 

यह भी पढ़ें: नारी शक्ति के लिए पीएम मोदी का बड़ा कदम


सबसे दुखद बात तो यह है कि सुनील के पिता का निधन 6 साल पहले हो गया था, उसकी मां ने किसी तरह उसका और उसकी बहन पालन- पोषण किया था। ऐसे में अपनी मां का सपना पूरा करने के लिए सुनील  परीक्षा देने के लिए राजी हुआ। यूनिफॉर्म और हॉल टिकट मां के चरणों में रखकर वह फूट-फूट कर रोने लगा और फिर मरी हुई मां का आशीर्वाद पाकर वह परीक्षा देने चला गया। 
 

यह भी पढ़ें: कटी उंगली के बाद अब आइसक्रीम में निकला जहरीला सांप


सुनील ने कहा-मां बस इतना ही चाहती थी कि वह अच्छे अंकों के साथ बोर्ड परीक्षा में सफल हो जाए, पिता की मौत के बाद उसकी मां ने ही उसकी और बहन यासिनी का पालन-पोषण किया था। तमिल नाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने सुनील कुमार  को लेकर अपने पोस्ट में लिखा-- यह तमिल समुदाय है! हमारे लिए जिंदगी से ज्यादा जरूरी शिक्षा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static