ये लाइट वेट लहंगे सगाई और प्री वेडिंग के लिए हैं बेस्ट, आप दिखेंगी बेहद खूबसूरत
punjabkesari.in Tuesday, Jul 02, 2024 - 04:48 PM (IST)
शादी-विवाह के अवसरों पर महिलाओं की लिस्ट में लहंगा नंबर एक पर होता है। वो जमाना और था जब महिलाएं भारी भरकम कपड़े पहनना अपनी शान समझती थी। इन दिनों हैवी की जगह लाइट वेट लहंगों का बोलबाला है, जिसे कैरी करना बेहद आसान है। चलिए नजर डालते हैं ब्राइट्स कलर्स के कुछ लहंगों पर, जिन्हें आप अपनी सगाई या फिर प्री वेडिंग में आसानी से कैरी कर सकती हैं। बस ध्यान रखें कुछ भी ट्राई करने से पहले अपना कम्फर्ट जरूर देख लें।
चिकनकारी लहंगा
आलिया भट्ट, अथिया शेट्टी जैसी एक्ट्रेसेस चिकनकारी लहंगों को फ्लॉन्ट कर चुकी हैं। अगर आपको बहुत ज्यादा डार्क कलर्स पसंद नहीं हैं, तो इसमें आपको लाइट कलर के कई सारे ऑपशन मिल जाएंगे। इसके साथ साइड ब्रेडेड बन या सिंपल मेसी बन स्टाइल करने की कोशिश करें।
बांधनी प्रिंट लहंगा
अपने लुक को ग्लैमराइज करने के लिए बांधनी प्रिंट लहंगे को अपने वॉर्डरोब का हिस्सा बनाएं। इस तरह के लहंगे के साथ आप दुपट्टा कैरी कर सकते हैं या फिर जैकेट भी पहन सकते हैं। आजकल लहंगे के साथ जैकेट क्लब करने का अलग ही क्रेज देखा जा रहा है।
व्हाइट और येलो का कॉम्बिनेशन
ऑफ व्हाइट और येलो कलर के कॉम्बिनेशन वाला यह लहंगा कियारा आडवाणी पर काफी सूट किया था। डे फंक्शन के लिए इस तरह का आउटफिट परफेक्ट रहेगा। आप चाहें तो दुपट्टे की तरह चोली भी डिफरेंट कलर की कैरी कर सकती हैं। लहंगे के कलर को ध्यान में रखते हुए मेकअप लाइट ही रखें।
ऑफ व्हाइट लहंगा
इन दिनों ऑफ व्हाइट कलर को काफी पसंद किया जाने लगा है। ऑफ वाइट से लेकर सिल्वर वाइट और आइवरी तक वाइट में चुनने के लिए कई शेड्स हैं। सफेद एक ऐसा रंग है जिसे किसी भी और रंग के साथ मैच किया जा सकता है। लहंगा खरीदने से पहले इसे पहनकर जरुर देखें । जरुरी नहीं है कि जो देखने में अच्छा लगे वह आप पर भी सूट करे।
कलरफुल लहंगा
इंडियन और वेस्टर्न आउटफिट्स का परफेक्ट कॉम्बिनेशन है शिल्पा शेट्टी का ये लहंगा। थ्री पीस सेपरेट्स सेट वाला यह लहंगा स्प्रिंग और मॉनसून सीजन की वाइब्स दे रहा है। ए-लाइन वाली इस हैंड एंब्रॉइडर्ड स्कर्ट पर ग्रीन, पिंक और नारंगी रंग बेहद खूबसूरत लग रहे हैं। साथ में शेयर प्रिंटेड दुपट्टा इसकी खूबसूरती को बढ़ाने का काम कर रहा है।