मेरी बीवी के 4 बॉयफ्रेंड है, मुझे भी वह ब्लू ड्रम में दफना देगी..." पत्नी से डरा यह पति मांग रहा अपने लिए सुरक्षा
punjabkesari.in Saturday, Mar 29, 2025 - 06:26 PM (IST)

नारी डेस्क: मेरठ के सौरभ की हत्या के बाद तो जैसे पतियों का पत्नियों पर से भरोसा ही उठ गया है, जहां एक शख्स ने इस तरह के कांड के होने से पहले ही अपनी पत्नी का विवाह उसके प्रेमी से करवा दिय तो वहीं अब एक पति अपने लिए सुरक्षा मांग रहा है। इस शख्स की मानें तो उसकी पत्नी के 1 नहीं 4 बॉयफ्रेंड और ऐसे में वह उसे रास्ते से हटाने के लिए कुछ भी कर सकती है।
मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर में उस समय हलचल मच गई जब एक शख्स चौराहे पर CM मोहन यादव के पोस्टर के नीचे धरने पर बैठ गया। उसने अपने हाथ में पोस्टर पकड़ा हुआ था, जिस पर लिखा था- मुख्यमंत्री जी मेरी पत्नी को सजा दिलाओ। उसने मुझे धोखा दिया है। मेरे बेटे की हत्या की है। मेरी भी हत्या करवा सकती है। धरने पर बैठे शख्स का नाम अमित कुमार सेन है। उसका कहना है कि उसकी पत्नी के तीन से चार प्रेमी हैं। अभी वह राहुल बाथम नाम के व्यक्ति के साथ लिव-इन में रह रही है।
अमित ने आरोप लगाया कि पत्नी और उसके प्रेमी ने मिलकर उसके बड़े बेटे हर्ष की हत्या करवा दी। छोटा बेटा भी पत्नी अपने साथ ले गई है। उसने आशंका जताई है कि मेरठ के ‘ब्लू ड्रम हत्याकांड’ की तरह उसकी भी हत्या करवाई जा सकती है, क्योंकि पत्नी का प्रेमी उसे लगातार जान से मारने की धमकी दे रहा है। अमित के मुताबिक उन्होंने कई बार पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। जब न्याय नहीं मिला तो वह धरने पर बैठ गया और सुरक्षा की मांग कर रहा है।