"काश उस दिन मैं उनसे मिल लेती..."  मनोज कुमार के जाने से टूट गई उनकी ये दोस्त, आखिरी बार न मिलने का है अफसाेस

punjabkesari.in Friday, Apr 04, 2025 - 11:30 AM (IST)

नाारी डेस्क: ‘भारत कुमार' के नाम से मशहूर- दिग्गज अभिनेता एवं फिल्मकार मनोज कुमार का शुक्रवार को तड़के मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया। उनके निधन का शोक पूरा देश मना रहा है।  कई भावपूर्ण श्रद्धांजलि के बीच, दिग्गज अभिनेत्री अरुणा ईरानी ने अपने गुरु और अक्सर सह-कलाकार से जुड़ी यादें शेयर की। इस दौरान उनकी आंखों से आंसू नहीं रूक रहे थे।

PunjabKesari

ईटाइम्स से विशेष रूप से बात करते हुए, अरुणा ईरानी ने मनोज कुमार के बारे में बात करते हुए उन्हें  "अपना गुरु" और "एक सच्चा सज्जन व्यक्ति" बताया।  अपनी आखों में आंसू के साथ अरुणा ईरानी ने मनोज कुमार के साथ अपने लंबे जुड़ाव को याद करते हुए कहा- "वह मेरे गुरु थे। मैंने अपनी पहली फिल्म 'उपकार' उनके साथ की थी, और वह एक सच्चे सज्जन व्यक्ति थे , एक बेहतरीन अभिनेता, निर्देशक और निर्माता। उनकी पत्नी भी एक बेहतरीन इंसान थीं, और उनकी फिल्मों की शूटिंग के दौरान हमें खास देखभाल मिली"। 

PunjabKesari

ईरानी ने मनोज कुमार के साथ बिताए पलों को याद करते हुए कहा- मैं उनकी लगभग सभी फिल्मों का हिस्सा थी। अगर उन्होंने दस फिल्में कीं, तो मैं उनमें से कम से कम नौ में थी, "। उन्होंने सेट पर अपनी और मनोज कुमार के बीच की दोस्ती को याद करते हुए कहा- "वह एक खूबसूरत दिल वाले अद्भुत व्यक्ति थे। जब हम किसी के साथ काम करना पसंद करते हैं, तो हम उन्हें न केवल उनके काम के लिए बल्कि उनके साथ बिताए समय के लिए भी याद करते हैं।"

PunjabKesari
अरुणा ईरानी ने एक्टर की बीमारी को लेकर कहा- “कोई समय और उम्र के खिलाफ नहीं जा सकता, वह लंबे समय से बीमार थे। कुछ महीने पहले, मेरे पैर में फ्रैक्चर होने के बाद मुझे उसी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, और वह भी वहीं थे। लेकिन मैं अपनी चोट के कारण उनसे नहीं मिल सकी, इस बात का मुझे अफसाेस है कि काश में उनसे मिल लेती” ।  ईरानी ने बताया कि उनके फेफड़ों में पानी भर जाता था, और वह इलाज के लिए आते थे, कुछ दिन रुकते थे, और फिर घर वापस चले जाते थे।” उन्होंने कहा- “ यही सच है कि  अंत में, हम सभी को एक दिन जाना ही है।”


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static