मिलिए एक ऐसे पेड़ से जो जरूरतमंदों की कर रहा मदद!

punjabkesari.in Saturday, Oct 24, 2020 - 06:48 PM (IST)

हम दिन में न जाने खाने से लेकर अपने सामान को यूं ही छोड़ देते हैं। हम उस चीज में बस कमिया ही निकालते हैं। कईं बार तो हमारी नईं चीजें होती हैं जिन्हें हम फेंक देते हैं लेकिन इसकी कीमत उन लोगों को पता होती हैं जिनके पास यह सामान नहीं होता है। क्या आपके मन में ऐसा कभी कोई ख्याल नहीं आया कि क्यों न यह चीजें उन जरूरतमंदों को दे दी जाएं जिन्हें इसकी सच में जरूरत है। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पेड़ की तस्वीर वायरल हो रही है जिसका नाम फ्री ट्री है। इस तस्वीर को Reddit पर शेयर किया गया है। 

फ्री ट्री करता है जरूरतमंदों  की मदद 

यह फ्री ट्री लोगों की मदद करता है। दरअसल यहां लोग उन के लिए जरूरत का सामान छोड़ जाते हैं जिन्हें इसकी जरूरत होती है ताकि उन लोगों की मदद की जा सके। लोग खाने पीने से लेकर कपड़ों तक यहां सारा सामान छोड़ जाते हैं। 

वायरल हो रही तस्वीर 

PunjabKesari

यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस पेड़ के नीचे बहुत सारा सामान पड़ा है। इस पेड़ पर लिखा है ,' मिलिए फ्री ट्री से, लेकर जाएं जो आपको लेना है।’

लोगों की मदद का एक अच्छा तरीका 

यह लोगों की मदद का एक अच्छा तरीका है। इस वायरल फोटो पर लोगों के रिएक्शन भी सामने आ रहे हैं। बहुत से लोग इस काम की तारीफ कर रहे हैं। देखा जाए तो ऐसे बहुत से लोग हैं जिनके पास सिर पर छत भी नहीं है वह बाहर रहकर ही गुजारा करते हैं ऐसे में सच में यह मदद करना का एक अच्छा तरीका है। 

कोरोना काल में हो रही लोगों की मदद 

इस तस्वीर को शेयर करने वाले यूजर ने इस आइडिया को बेहद पसंद किया कि लोग इस कोरोना काल में इस महामारी में लोगों की मदद करने के लिए आगे आ रहे हैं। तस्वीर को शेयर करने वाले यूजर ने यह भी जानकारी दी कि इस एरिया में बहुत से बेघर लोग रहते हैं और यह मदद एक अच्छा तरीका है उन्हें जरूरत का सामान देने का।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Janvi Bithal

Related News

static