अमिताभ के बेटे को मिली गले, Ex बॉयफ्रेंड को किया इग्नोर.... रेखा के इस बिहेवियर ने तोड़ दिया 13 साल छोटे एक्टर का दिल
punjabkesari.in Wednesday, Mar 05, 2025 - 02:10 PM (IST)

नारी डेस्क: रेखा अपनी बेहतरीन एक्टिंग स्किल्स और अपनी शर्तों पर जीवन जीने के तरीके के लिए जानी जाती हैं। शादीशुदा अमिताभ बच्चन से खुलेआम प्यार करने के लिए उन्हें काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा, लेकिन उन्होंने कभी इस पर ध्यान नहीं दिया। सिर्फ अमिताभ हीं नहीं उनका नाम तो अपने से 13 साल छोटे अक्षय कुमार के साथ भी जुड़ चुका है। अब सालों बाद दोनों आमने-सामने तो लेकिन अजनबियों की तरह।
हाल ही में रेखा एचटी लाइफस्टाइल अवॉर्ड में शामिल हुईं जहां शिखर धवन और अक्षय कुमार ने उनका स्वागत किया। हालांकि अक्षय ने जहां सौहार्दपूर्ण व्यवहार करने की कोशिश की, माे वहीं रेखा ने उनकी तरफ देखा तक नहीं, बल्कि शिखर से हाथ मिलाया। अक्षय इस बात से असहज दिखे कि उन्हें किस तरह नजरअंदाज किया गया। हालांकि रेखा ने अमिताभ बच्चन के बेटे पर प्यार बरसाने में कोई कंजूसी नहीं की।
दरअसल रेखा जैसे ही स्टेज पर पहुंची तो अभिषेक बच्चन दौड़ते हुए उनसे मिलने पहुंचे। रेखा ने उन्हें गर्मजोशी से गले लगाया और दोनों ने एक-दूसरे से बातचीत की। नेटिज़न्स ने रेखा द्वारा अक्षय को अनदेखा करने के तरीके को तुरंत नोटिस किया। एक यूजर ने लिखा- "रेखा ने इतना ज़ोर से अनदेखा किया तो पता चलता है कि अफेयर कितना खराब टूटा होगा।" एक तीसरे यूजर ने लिखा, "जिस तरह से रेखा ने अक्षय कुमार को अनदेखा किया, उससे साबित होता है कि उनके अंदर दर्द है, जबकि शिल्पा शेट्टी बीती बातों को भूलने वाली हैं।
बता दें कि इन दोनों के प्यार के किस्से 1996 में शुरू हुए थे जब जब अक्षय कुमार, रेखा और रवीना टंडन की फिल्म खिलाड़ियों का खिलाड़ी आई थी। इस फिल्म में अक्षय और रेखा के कई इंटीमेट सीन्स थे, जो खूब चर्चा में भी आए थे। इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान रेखा का अक्षय की ओर झुकाव देखा गया। जबकि उस वक्त अक्षय और रवीना एक दूसरे को डेट कर रहे थे। रवीना ने एक इंटरव्यू में कहा कि उस समय अगर उस अभिनेत्री को पता था कि हम दोनों रिश्ते में हैं और वह फिर भी अक्षय के नजदीक आ रही हैं, तो मैं चीजों को संभालने की कोशिश करती, लेकिन अक्षय जानते थे कि परिस्थिति को कैसे संभालना है।