इस एक्ट्रेस को नहीं मिल सकता औलाद का सुख, बाेली- डॉक्टर्स के मना करने के बाद भी बनूंगी मां
punjabkesari.in Saturday, Nov 30, 2024 - 10:11 AM (IST)
नारी डेस्क: बॉलीवुड एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा की अदाओं का हर कोई दीवाना है। अपनी बोल्ड अदाओं के लिए चर्चा में रहने वाली शर्लिन चोपड़ा बेहद तकलीफ से गुजर रही है। हाल ही में उन्होंने अपनी बीमारी का खुलासा करते हुए बताया कि वह कभी भी मां नही बन सकती। इतना ही नहीं इसी बीमारी की वजह से उनकी किडनी भी फेल हो गई थी।
शर्लिन चोपड़ा तब सुर्खियों में आई थी जब उन्होंने पोर्न रैकेट मामले में राज कुंद्रा पर कई आरोप लगाए थे। इसके अलावा वह अपने बोल्ड कपड़ों को लेकर भी विवादों में रहती है। 'बॉलीवुड बबल' को दिए इंटरव्यू में शर्लिन चोपड़ा ने बताया कि उन्हें जिसका नाम सिस्टमिक ल्यूपस एरिथेमेटोसस (SLE) है, जिसके कारण उन्हें कभी भी मां बनने का सुख नहीं मिल पाएगा।
एक्ट्रेस ने बताया कि इस बीमारी की वजह से वह नेचुरल तरीके से मां नहीं बन सकती, क्योंकि वो बच्चे और मां दोनों के लिए जानलेवा हो सकता है। इसलिए डॉक्टर्स ने साफ तौर पर कहा कि मुझे कभी प्रेग्नेंसी के बारे में नहीं सोचना चाहिए। इतना ही नहीं इस बीमारी पर कंट्रोल रखने के लिए मुझे पूरी लाइफ दवाइयां खानी होगी।
शर्लिन आगे बताती हैं कि- वह मां बनने के लिए दूसरे विकल्प तलाश रही हैं, जिससे उन्हें कम से कम तीन या चार बच्चे होने की उम्मीद है। उन्होंने कहा- मैंने इसके बारे में थोड़ा सोचा है। मैं चाहती हूं कि हर नाम A से शुरू हो। मुझे A से शुरू होने वाले नाम से बेहद लगाव है। मुझे लगता है कि मैं एक मां बनने के लिए ही पैदा हुई हूं क्योंकि जब भी मैं बच्चों के बारे में सोचती हूं तो मुझे एक अलग ही खुशी महसूस होती है। हालांकि मैं काम करना जारी रखूंगी। उन्हें अपने साथ लेकर चलूंगी।