इन महिलाओं को हो सकता है गर्भाश्य का कैंसर, जानिए इसके कारण और लक्षण

punjabkesari.in Friday, Apr 22, 2022 - 12:33 PM (IST)

कैंसर एक ऐसी समस्या है जो हर किसी को होती है। समय के साथ-साथ महिलाओं के शरीर में हार्मोन्स का बदलाव होता है। जिसकी  वजह से उन्हें बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। वैसे तो कैंसर बहुत से लोगों को होता है। लेकिन कुछ कैंसर सिर्फ महिलाओं को ही होते हैं जैसे- गर्भाशय का कैंसर और ब्रेस्ट कैंसर । शोध के मुताबिक, जिन महिलाओं का वजन ज्यादा होता है उनके गर्भाशय में कैंसर होने का खतरा रहता है। तो चलिए जानते हैं कि इसके बारे में क्या कहती है रिसर्च...

रिसर्च के मुताबिक 

वैज्ञानिकों के अनुसार की गई रिसर्च के अनुसार, जिन महिलाओं का बीएमआई(BMI) 5 प्वाइंट से ज्यादा होता है उनके शरीर में गर्भाशय के कैंसर का खतरा 88% होता है।  शरीर में वजन बढ़ने के कारण शरीर में पाए जाने वाले दो मुख्य हार्मोन्स  इंसुलिन और टेस्टोस्टेरोन के लेवल पर असर पड़ता है जिसकी वजह से शरीर में बीमारियां बढ़ सकती हैं। 

PunjabKesari

गर्भाश्य के कैंसर को एंडोमेट्रियल भी कहते हैं। जैसै-जैसे गर्भाश्य की कोशिकाएं असामान्य तरीके से बढ़ने लगती है तो कैंसर का खतरा भी बढ़ जाता है। हर साल बहुत सी महिलाएं इस बीमारी का सामना करती हैं। इस बीमारी का मुख्य कारण वजन बढ़ने होता है। आप इस बीमारी से बचने के लिए अपने खान-पान का खास ध्यान रखें । आप  बैंलेस डाइट से भरपूर भोजन अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं। 

क्या है इस कैंसर के लक्षण 

. पीरियड्स में ज्यादा खून का आना
. बिना किसी कारण के वजन बढ़ना 
. यूरिन पास करते समय खून का आना
.  मेनोपोज के बाद भी ब्लीडिंग होते रहना 

PunjabKesari

कैंसर के कारण 

. मोटापा 
. डायबिटीज 
. 55 की उम्र के बाद मेनोपोज का शुरु होना 
. हार्मोन्स का बदलाव

PunjabKesari

आपको बता दें कि जिनके बॉडी का मास इंडैक्स 18-25 के अंदर होता है उनके शरीर एकदम स्वस्थ होता है।  जिनका बॉडी इंडैक्स 25-30 होता है उनका वजन अधिक माना जाता है। वहीं 30 से ज्यादा बॉडी इंडेक्स वाले लोग मोटापे का शिकार माने जाते हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vandana

Recommended News

Related News

static