पार्टी हो या शादी हर मौके के लिए परफेक्ट हैं रश्मिका के ये आउटफिट, आप भी एक बार जरूर करें Try
punjabkesari.in Wednesday, Apr 05, 2023 - 03:27 PM (IST)

साउथ फिल्मों की फेमस एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना आज अपना 27वां बर्थडे सेलिब्रेट जर रही हैं। रश्मिका की खास बात यह है कि उन्हें फैशन की बहुत समझ है, यही कारण है कि वह लड़कियों की पहली पसंद बन चुकी है। वैसे तो ये ब्यूटी हर आउटफिट में कमाल लगती है, लेकिन बात जब इंडियन लुक की आती है तो इनकी खूबसूरती के आगे सब फीके पड़ जाते हैं। अगर आप भी किसी Occasion के लिए परफेक्ट लुक की तलाश मे हैं तो रश्मिका मंदाना से आइडिया ले सकती हैं।

वाइट साड़ी
अगर आपका फेवरेट कलर वाइट है तो आप भी रश्मिका मंदाना की तरह इस तरह की वाइट साड़ी ट्राई कर सकती हैं। वाइट साड़ी पर गोल्डन वर्क इसे और अट्रैक्टिव बना रहा था।
लाल लहंगा
पुष्पा की श्रीवल्ली इस लुक ने इंटरनेट का पारा बढ़ाने का काम किया था। लाल रंग के शिमरी लहंगे में उनकी खूबसूरती देखने लायक थी। उनका ये नो ज्वेलरी लुक काफी पसंद किया गया था।

सूट लुक
साड़ी या लहंगा ही नहीं सूट में भी साउथ इंडस्ट्री की यह खूबसूरत बाला कहर ढाती है। किसी पार्टी के लिए इस तरह का सूट लुक परफेक्ट रहेगा।

डिजाइनर ब्लाउज
अगर आप भी दोस्त की शादी के लिए रॉयल लुक की तलाश में हैं तो इस तरह की साड़ी आपके काम आ सकती है। सिंपल साड़ी का ग्रेसफुल बनाने का काम किया था इस डिजाइनर ब्लाउज ने।

कंफर्टेबल लुक
हर लड़की चाहती है कि उसका लुक ऐसा हो कि लोग उसे देखते ही रह जाएं। यकीन मानिए इस तरह का लहंगा ये आपके लुक को क्यूट तो बनाएगा ही साथ में आप कंफर्टेबल भी महसूस करेंगी।

क्रॉप टॉप और प्लाजो
क्रॉप टॉप और केप जैकेट के साथ प्लाजो पैंट पहनकर रश्मिका ने बता दिया था कि उनका फैशन सैंस कमाल का है। संगीत नाइट के लिए ये लुक शानदार रहेगा, जिसे आप एक बार जरूर ट्राय करें।
सिल्क सूट
गरारा स्टाइल पिंक सूट में रश्मिका का लुक सिंपल लगने के साथ- साथ काफी Attractive था। एक्ट्रेस ने इस लुक को सिंपल इयररिंग्स, चैन और ब्रेसलेट से कम्पलीट किया है। इस तरह का सिल्क सूट रॉयल और क्लासी टच देने के लिए परफेक्ट है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Fast and festivals of October: इस पखवाड़े के दिन-पर्व-व्रत आदि

आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल

नवरात्रि से पहले माता वैष्णो देवी के भक्तों को मिली बड़ी सौगात, यात्रा को सुखमय बनाने के लिए लिया ये फैसला

देवरिया नरसंहार: 30 मिनट में बिछ गई 6 लाशें, पूरे खानदान को खत्म करने पर उतारु थे हमलावर