अभी से सेलेक्ट कर लें ये Outfits...ताकि किरकिरा ना हो जाए प्री वेडिंग फोटोशूट का मजा
punjabkesari.in Tuesday, Nov 08, 2022 - 02:48 PM (IST)
शादी का शौक किसे नहीं होता, ये वो खूबसूरत पल होता है जो जिंदगी में एक बार आता है। लड़का हो या लड़की हर कोई चाहता है कि वह अपनी शादी में हर वो चीज करें जो इस दिन और को खास बना दे। जिस तरह मेहंदी और हल्दी के बिना अधूरी है, उसी तरह प्री-वेडिंग शूट भी एक रस्म का हिस्सा बन चुका है। इसके बिना तो ऐसे लगता है जैसे कुछ नया हुआ ही नहीं।
आउटफिट पर जरूर दें ध्यान
दरअसल प्री-वेडिंग शूट शादी में आए मेहमानों को खुश करने के साथ- साथ यादों को आजीवन के लिए संजो कर रखता है। इसलिए दूल्हा- दुल्हन इसे करवाना नहीं भूलते। वैसे तो प्री-वेडिंग के लिए ट्रेंड एक से बढ़कर एक बेहतरीन जगह हैं, लेकिन जगह से पहले आपको एक चीज की तैयारी सबसे पहले करनी चाहिए। हम बात कर रहे हैं आउटफिट की जो इस पूरे शूट की जान होते हैं।
बेस्ट आउटफिट करें चूज
यह तो हम सभी जानते हैं कि लड़कियां फैशन के मामले में बहुत आगे हैं और बात अगर शादी की हो तो वह अपने आउटफिट में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहती। लेकिन अगर सिर्फ लड़की ही सजी- धजी हो और लड़का बिल्कुल सिंपल दिखो तो भी पूरा शूट खराब हो सकता है। ऐसे में बेहद जरुरी है कि प्री-वेडिंग शूट के लिए बेस्ट आउटफिट चूज करें।
तीन चार ड्रेसेज करें चूज
अगर आप भी शादी से पहले प्री-वेडिंग शूट करवाने की सोच रहे हैं तो एक बात का ध्यान रखें कि एक ही आउटफिट में पूरा शूट नहीं किया जा सकता आपके पास कम से कम तीन या चार ड्रेसेज का कलेक्शन होना जरूरी है। तो चलिए बताते हैं कि आप अपने आउटफिट को कैसे चूज कर सकती हैं।
गाउन है बेस्ट ऑपशन
हर लड़की चाहती है कि वह अपनी शादी के हर फंक्शन में प्रिंसेस की तरह खूबसूरत लगे। अपने सपने को पूरा करने के लिए आप गाउन जरूर ट्राई करें। आप किसी भी कलर का इवनिंग गाउन पहन सकते हैं। इस दौरान अपने पार्टनर के साथ मैंचिंग करना ना भूलें।
साड़ी में दिखें ट्रेडिशनल
साड़ी का क्रेज तो हर लड़की को होता है । ऐसे में कोई भी लड़की प्री-वेडिंग शूट में साड़ी पहनने का मौका नहीं छोड़ती। वैसे तो मार्कीट में कई तरह की साड़ियां मिल जाएंगी, लेकिन इसके साथ मेकअप और बालों का भी ध्यान देना जरूरी है।अगर आप बहुत ज्यादा हैवी लुक नहीं चाहती हैं तो सिंपल साड़ी पहन सकती हैं।
ट्विनिंग
यही मौका होता है जब आप अपने सभी शौंक पूरा कर सकती हैं। प्री-वेडिंग फोटोशूट के लिए ट्विनिंग आपके लुक को कूल बना देगी। स्मार्ट कैजुअल्स बेस्ट ऑपशन है। आप चाहें तो एविएटर सनग्लासेस के साथ व्हाइट टी और ब्लू डेनिम लुक ट्राई कर सकती हैं। कुछ हटकर दिखने के लिए कस्टम टी शर्ट भी बना सकती हैं।