घर में लगाया है गीजर तो भूलकर भी न करें ये गलतियां, नहीं तो पड़ेगा पछताना

punjabkesari.in Sunday, Dec 25, 2022 - 06:07 PM (IST)

सर्दियो में कड़ाके की ठंड से बचने के लिए हर कोई गर्म पानी से नहाना पसंद करता है। ऐसे में गीजर का इस्तेमाल सबसे ज्यादा होता है। गीजर जितने फायदे देता है उतना ही स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक भी हो सकता है, इसलिए यदि गीजर बरतते समय थोड़ी सी भी गलती हो जाए तो जान को भी नुकसान हो सकता है। अक्सर बहुत से लोग गीजर ऑन करके भूल जाते हैं कि बटन ऑ है। लेकिन अगर ज्यादा देर तक गीजर ऑन रहे तो ब्लास्ट भी हो सकता है। इसके अलावा यदि आप घर में गीजर इस्तेमाल करते हैं तो कुछ बातों का खास ध्यान रखें...

 बंद करने का भी रखें ध्यान 

गीजर ऑन करें तो उसे बंद करने के लिए भी एक समय तय कर लें ताकि किसी भी तरह की समस्या न हो। आजकल के गीजर तो अपने आप ही स्विच ऑफ हो जाते हैं लेकिन अगर आपके पास पुराना गीजर है और उसे बंद करने का एक समय जरुर तय कर लें। 

PunjabKesari

खुद न करें गीजर की फीटिंग

जब भी आप गीजर खरीदें तो कभी भी खुद से उसकी फिटिंग न करें। यदि आप खुद फिटिंग करेंगे तो इससे गीजर का कोई तार इधर-उधर हो सकता है जिसके कारण आपको गलती भी नुकसान हो सकता है। इसके अलावा हमेशा आएसआई (ISI) मार्क वाला गीजर ही खरीदें।

इस बात का भी रखें ध्यान 

गैस सिंलेडर वाले गीजर का चलन भी इन दिनों काफी बढ़ गया है। इस तरह के गीजरों में ब्यूटेन और प्रोपेन नाम की गैस पाई जाती है जो कार्बन डाई ऑक्साइड पैदा कर सकती है। ऐसे में यदि आप बाथरुम में गीजर लगवा रहे हैं तो एग्जॉस्ट फैन जरुर लगाएं ताकि जो भी गैस निकले बाथरुम में ना जमा हो पाए। यह गैस शरीर के लिए हानिकारक भी हो सकती है। 

PunjabKesari

बच्चों से रखें दूर 

गीजर बच्चों से दूर रखना चाहिए । इस बात का ध्यान रखें कि बच्चे गीजर को हाथ न लगाएं। इसे उन्हें इलेक्ट्रिक शॉक भी लग सकता है।  

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

palak

Related News

static