मुंबई में बिजली हुई गुल, स्टार्स बोले- इतिहास में ऐसा पावर कट नहीं देखा
punjabkesari.in Monday, Oct 12, 2020 - 02:36 PM (IST)
दुनियाभर के लोग कोरोना महामारी का संकट झेल रहे हैं। इस बीच मुंबई पर अचानक से मुसीबत के बादल छा गए हैं। जिससे लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। दरअसल, पूरी मुंबई की बिजली चली गई है, जिस वजह से लोग काफी परेशान हैं। ऐसे में स्टार्स ने ट्वीट कर लोगों को शांति बनाए रखने की अपील की है।
अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर लिखा, 'पूरा शहर में बिजली नहीं है। किसी तरह इस मैसेज को कर पाया हूं। शांत रहें सब ठीक हो जाएगा।'
T 3688 - Entire city in power outage .. somehow managing this message .. keep calm all shall be well ..
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) October 12, 2020
वहीं कंगना रनौत ने पावर कट को लेकर महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साधा है। कंगना ने शाहरुख खान का एक डायलाॅग बोलते हुए ट्वीट कर लिखा, 'मुंबई में बिजली गुल, इस बीच महाराष्ट्र सरकार क-क-क.......कंगना।' इस ट्वीट के साथ कंगना ने शिवसेना नेता संजय राउत की तस्वीर भी शेयर की है।
#Powercut in Mumbai, meanwhile Maharashtra government क-क-क.......कंगना । pic.twitter.com/sktcXOihq7
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) October 12, 2020
अनुपम खेर ने भी ट्वीट कर लिखा, 'बत्ती गुल।'
बत्ती गुल !! 😳 #powercut
— Anupam Kher (@AnupamPKher) October 12, 2020
वहीं कुणाल खेमू ने बिजली कटौती को लेकर एक मजेदार वीडियो शेयर किया है। जिसमें एक्टर ने बताया कि जब मुंबई में बिजली जाती है तो लोगों का कैसा रिएक्शन होता है।
It’s a tense situation 🙈😂 #powercut pic.twitter.com/3Eh8OYPApf
— kunal kemmu (@kunalkemmu) October 12, 2020
बाॅलीवुड सिंगर अरमान मलिक ने भी बिजली गुल पर अपना रिएक्शन दिया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'क्या ब्रह्मांड यह कह रहा है कि समय आ गया है कि आप इंसान की तरह जीना सीखें।'
is this the universe saying it’s high time you learn to live like the original human 😩
— ARMAAN MALIK (@ArmaanMalik22) October 12, 2020
अशोक पंडित ने ट्वीट कर लिखा, 'मुंबई के इतिहास में शहर ने इस तरह का बिजली कट कभी नहीं देखा। यह ग्रिड विफलता एक असफल प्रशासन का एक बड़ा लक्षण है जो शासन को पीआर के जरिए चलाना चाहती है।'
In the history of #Mumbai, the city has never seen such a power failure and this grid failure is a massive symptom of a failing administration who manages governance thru PR drives. #poweroutage #powercut
— Ashoke Pandit (@ashokepandit) October 12, 2020
बता दें मुंबई में लगे बिजली कट से सिर्फ घर में रहने वाले लोगों को हो नहीं बल्कि कारखनों में काम करने वालों को भी काफी समस्या आ रही है। मुंबई की लोकल ट्रेनें बिजली बंद होने के कारण रुक गई हैं। इसके अलावा बाॅम्बे स्टाॅक एक्सेज पर भी बिजली कट का काफी असर पड़ा है।