यही 5 बातें बताती है कि कितना लंबा चलेगा आपका रिश्ता
punjabkesari.in Monday, Jun 29, 2020 - 01:56 PM (IST)
हर कोई अपनी मैरिड लाइफ को खुशनुमा बीताना चाहता है। मगर बहुत से लोगों को शादी के कुछ साल बाद इस बात का डर रहता है कि उनका रिश्ता मजबूत रहेगा या नहीं। साथ ही उन्हें हर काम में पार्टनर्स का साथ मिलेगा या नहीं। अगर आपके मन में भी ऐसे विचार आते है तो इसके लिए आपको हमेशा अपने रिश्ते को लेकर पॉजीटिव सोच रखनी चाहिए। तो चलिए आज हम आपको कुछ ऐसी पॉजिटिव बातें बताते है जिसे सोच कर आप इस बात का अनुमान लगा सकते है कि आपकी शादी लंबे समय तक चलेगी या नहीं।
हर वक्त एक-दूसरे के ख्यालों में रहना
किसी भी रिश्ते में प्यार भरी नोक-झोंक होना आम है। मगर लड़ाई होने के बाद भी अगर पार्टनर्स को एक-दूसरे की फिक्र रहती है तो इसका मतलब आप दोनों में सच्चा प्यार है। आपका रिश्ता मजबूत है और शादी लंबी और खुशी से चलेगी।
एक ही राय होना
किसी को बात को लेकर आपकी सोच न मिलना इसमें कोई बुराई नहीं है। मगर फिर भी घर के किसी फैसले को लेकर आप दोनों एक जैसा सोचते है तो आपकी शादीशुदा जिंदगी अच्छे से बीतेगी। ये फैसले घर-परिवार या पैसों आदि किसी से भी संबंधित हो सकते है।
ईमानदारी से रिश्ता निभाना
कोई भी रिश्ता विश्वास और ईमानदारी के साथ ही गहरा और मजबूत बनता है। अगर आपकी शादीशुदा जिंदगी में कुछ परेशानियां होने के बावजूद भी आपको एक-दूसरे पर विश्वास है। ऐसे में अगर आप भी सोचते है कि एक साथ रहकर सब चीजें ठीक रहेगी तो ऐसा ही होगा।
एक दूसरे को अहमियत देना
अगर आप अपने पार्टनर को पूरी अहमियत देते है। इसका मतलब आप उन्हें सच्चे दिल से प्यार और सम्मान देते हैं। इसके साथ ही अगर आप अपने फैमिली मेंबर्स और फ्रैंड्स से पहले अपने पार्टनर को प्राथमिकता देते है तो आपका रिश्ता और भी गहरा होगा। साथ ही आपकी शादीशुदा जिंदगी लंबे समय तक खुशनुमा चलेगी।
साथ रहने में मिले खुशी
शादी के कुछ सालों बाद बहुत से कपल्स एक-दूसरे को ज्यादा महत्व नहीं देते है। मगर आपको शादी के कई सालों बाद भी एक-दूसरे के साथ टाइम बीताना, बातें करना अच्छा लगता है तो इसका मतलब आप एक-दूसरे के बिना नहीं रह सकते है। साथ ही हमेशा एक-दूसरे का हर हाल में साथ निभाएंगे।