नीम करौली बाबा के भक्तों के लिए अच्छी खबर, अब कैंची धाम में अब नहीं लगेगा लंबा जाम

punjabkesari.in Tuesday, Jan 13, 2026 - 04:33 PM (IST)

नारी डेस्क: उत्तराखंड के नैनीताल जिले में मानसखंड परियोजना के अंतर्गत चल रहे कार्यों की गति तेज हो रही है। इसी कड़ी में प्रसिद्ध कैंची धाम के लिए बाईपास मार्ग का निर्माण किया जा रहा है, जिससे भविष्य में श्रद्धालुओं और पर्यटकों को जाम की समस्या से राहत मिलेगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने साल 2023 में कैंची धाम क्षेत्र में हाईवे पर बढ़ते ट्रैफिक दबाव और श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए कैंची बाईपास मोटर मार्ग निर्माण की घोषणा की थी

PunjabKesari
 लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता रत्नेश सक्सेना ने निर्माण कार्यों की प्रगति की जानकारी  देते हुए बताया कि कैंची धाम बाईपास का निर्माण कई चरणों में किया जा रहा है। विभाग का लक्ष्य है कि समस्त निर्माण कार्य अक्टूबर माह तक पूर्ण कर लिया जाए। इस बाईपास रोड के निर्माण से पाडली गांव, चौरसा गांव सहित आसपास के कई गांवों को सीधा लाभ मिलेगा। क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, जिससे स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे। साथ ही पर्वतीय क्षेत्रों की ओर जाने वाले यात्रियों और श्रद्धालुओं को अब कैंची धाम में लगने वाले लंबे जाम का सामना नहीं करना पड़ेगा। वे बाईपास मार्ग से सीधे अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे। 

PunjabKesari
बाबा नीम करौली महाराज का कैंची धाम नैनीताल से लगभग 17 किलोमीटर दूर, अल्मोड़ा मार्ग पर पहाड़ियों के बीच बसा हुआ है। यह धाम न सिर्फ भारत, बल्कि दुनिया भर में बाबा जी के भक्तों के लिए आस्था और चमत्कारों का केंद्र माना जाता है। यहां से बहती नदी और शांत वातावरण मन को गहरी शांति देता है।यह धाम हनुमान जी को समर्पित है। यहां आने वाले भक्तों की मनोकामनाएं पूर्ण होने की मान्यता है।कैंची धाम सिर्फ एक मंदिर नहीं, बल्कि श्रद्धा, विश्वास और आत्मिक शांति का तीर्थ है। यहां आकर भक्त अपने जीवन में सकारात्मक बदलाव महसूस करते हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static