वायरल हुआ कातिल मुस्कान का सौरभ के साथ आखिरी वीडियो, कत्ल से पहले खूब नाची थी पति संग
punjabkesari.in Friday, Mar 21, 2025 - 10:27 AM (IST)

नारी डेस्क: अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर शव के टुकड़े करने की आरोपी मुस्कान को सजा तो मिल गई है लेकिन जरा उस मासूम का सोचिए जिसने अपने पिता को तो खो दिया मां को भी सारी उम्र अब सलाखों के पीछे गुजारनी होगी। इस बीच एक ऐसी वीडियो आई है जिसे देखकर कोई अंदाजा नहीं लगा सकता था कि इतना खुश रहने वाले इस कपल के रिश्ते का यह अंजाम होगा।
यह वीडियो है मुस्कान और सौरभ की बेटी पीहू के जन्मदिन का जब दोनों ने खुशी-खुशी डांस किया था। बेटी के लिए खुशी से नाच रहे सौरभ को क्या पता था कि यह उनकी आखिरी डांस होगा। वहीं आरोपी मुस्कान का ये डांस और पति के लिए प्यार सब झूठा था क्योंकि वह मन ही मन सौरभ को रास्ते से हटाने का प्लान जो बना बैठी थी।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में सौरभ, मुस्कान और पीहू खुशी से झूमते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को देखने के बाद हर किसी को इस बच्ची की चिंता हो रही है जो अब कभी भी अपने परिवार को एक साथ नहीं देख पाएगी। मुस्कान के पति सौरभ राजपूत का शव पोस्टमार्टम के बाद घर लाया गया, बुधवार देर शाम शव का अंतिम संस्कार किया गया। अधिकारियों के अनुसार जांच में पता चला कि मुस्कान और साहिल बचपन से परिचित थे और पहली से आठवीं कक्षा तक साथ-साथ पढ़े थे। दोनों एक सहपाठी द्वारा बनाए गए व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए फिर से जुड़े जिससे उनके बीच फिर से रिश्ता शुरू हुआ।
जांच के अनुसार मुस्कान और सौरभ की शादी के तीन साल बाद 2019 में उनका ‘अफेयर' शुरू हुआ। व्हाट्सएप ग्रुप द्वारा मेरठ के एक मॉल में आयोजित पार्टी में दोनों की मुलाकात हुई, जहां से उनका प्रेम प्रसंग शुरू हुआ। पुलिस ने दावा किया कि दोनों ने सौरभ की हत्या की साजिश रची क्योंकि वे उसे अपने रिश्ते में बाधा मानते थे।