बेटी के पैदा होने से पहले पिता की हो गई मौत, एक ही वक्त पर हुआ अंतिम संस्कार और डिलीवरी
punjabkesari.in Thursday, Jul 17, 2025 - 10:03 AM (IST)

नारी डेस्क: एक महिला के लिए मां बनना दुनिया के लिए सबसे बड़ा सुख होता है, वह 9 महीने तक इस दिन का इंतजार करती है। एक महिला को खुशी तो मिली लेकिन गम के साथ। किस्मत का खेल देखो जब यह महिला बच्चे को जन्म दे रही थी, तब उसकी पति का अंतिम संस्कार हो रहा था।इस घटना को जानकर तो मन में सही आता है कि भगवान ऐसा दिन किसी को ना दिखाए।
कुछ दिन पहले यूपी के गोरखपुर बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज में एनेस्थीसिया विभाग के अबीशो डेविड (Dr. Abisho David ) मृत पा गए थे। डॉक्टर केरल निवासी थे और यहां एनेस्थीसिया डिपार्टमेंट में जूनियर रेजिडेंट के रूप में कार्यरत थे। उनकी मौत की खबर सुन परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया। उनकी प्रेग्नेंट बीवी की तो जैसे दुनिया ही तबाह हो गई, उन्हें चिंता सता रही उस बच्चे कि जो उनके गर्भ में पल रहा था।
दुख तो यह है कि डॉक्टर की गर्भवती पत्नी ने उसी समय एक बच्ची को जन्म दिया, जब उनके पति का अंतिम संस्कार किया जा रहा था। इस परिवार में खुशियां तो आई लेकिन दुख के साथ। इस सब में उस बच्ची का क्या कसूर है जिसकी आंखें खुलने से पहले ही पिता की आंखें बंद हो गई। परिवार वालों की मानें तो डॉ. अबीशो ने वादा किया था कि वे डिलीवरी के समय पत्नी के पास रहेंगे। उन्होंने पहले ही छुट्टी लेकर फ्लाइट टिकट भी बुक कर रखी थी, पर भगवान को तो कुछ और ही मंजूर था।