क्लास में शोर मचा रहे बच्चे काे टिचर ने दी ऐसी सजा कि चली गई आंख की रोशनी

punjabkesari.in Tuesday, Apr 08, 2025 - 04:31 PM (IST)

नारी डेस्क: कर्नाटक के चिक्कबल्लापुर जिले  में एक अध्यापक द्वारा फेंकी गई छड़ी लगने से एक छह वर्षीय बच्चे की दाई आंख की रोशनी चली गई। इस बच्चे का कसूर सिर्फ इतना था कि वह क्लास में शोर कर रहा था। यह घटना करीब एक साल पहले की है। पुलिस ने  बताया कि इस घटना के संबंध में शिक्षक और पांच अन्य लोगों पर मामला दर्ज किया गया है।

 

यह भी पढ़ें: समय से पहले महिलाओं की मौत का कारण बन रहा अकेलापन


 घटना पिछले साल छह मार्च को जिले के चिंतामणि तालुका के एक सरकारी स्कूल की है, उस समय यशवंत पहली कक्षा में पढ़ता था। पुलिस के अनुसार शोर मचा रहे बच्चों को शांत करने के लिए शिक्षक ने उनमें से कुछ पर कथित रूप से छड़ी फेंकी जो गलती से यशवंत की दाईं आंख पर जा लगी। शुरू में, उसके माता-पिता को इस बात का आभास नहीं हुआ कि चोट का असर इतने लंबे समय तक रह सकता है। कुछ दिनों बाद जब उसकी हालत बिगड़ी तो बच्चे के माता-पिता उसे चिंतामणि में एक नेत्र रोग विशेषज्ञ के पास ले गए, जिन्होंने उसे जिला अस्पताल में रेफर कर दिया।
 

यह भी पढ़ें:  प्रेमानंद जी महाराज की वीडियो का हो रहा गलत इस्तेमाल
 

पुलिस के मुताबिक बच्चे की आंख की जांच करने के बाद पिछले साल दिसंबर में बेंगलुरु के विक्टोरिया अस्पताल में उसकी दो सर्जरी की गई, लेकिन उसके बाद भी जब सुधार नहीं हुआ तो परिजन उसे बेंगलुरु के एक निजी अस्पताल में ले गए। वहां चिकित्सकों ने जांच के बाद बताया कि उसकी दाहिनी आंख की रोशनी चली गई है। इसके बाद, माता-पिता और स्थानीय लोगों ने रविवार शाम को बटलाहल्ली पुलिस थाने के बाहर विरोध प्रदर्शन किया, जिसके उपरांत घटना के संबंध में आरोपी शिक्षक और खंड शिक्षा अधिकारी सहित पांच अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने कहा, ‘‘अभिभावकों की शिकायत के आधार पर हमने भारतीय न्याय संहिता और किशोर न्याय अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।'' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static