उत्तर प्रदेश के 5 शहरों में लाॅकडाउन, तेलंगाना में सरकार को 48 घंटे का अल्टीमेटम

punjabkesari.in Monday, Apr 19, 2021 - 07:25 PM (IST)

कोरोना महामारी के चलते देशभर में हालात बिगड़ते जा रहे हैं। वहीं वायरस से बचाव के लिए सरकार कई सख्त कदम भी उठा रही है। जहां हाल ही में पंजाब में एक दिन का लाॅकडाउन लगाया गया है वहीं इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उत्तर प्रदेश के 5 बड़े शहरों में पूर्ण लॉकडाउन का लगाने का फैसला किया है। 

PunjabKesari

उत्तर प्रदेश के 5 शहरों में लाॅकडाउन 

मिली जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के 5 बड़े शहरों लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, प्रयागराज और गोरखपुर में हाईकोर्ट ने 26 अप्रैल तक लॉकडाउन लगा दिया है। हाईकोर्ट ने वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए यह फैसला सुनाया। इससे पहले भी कोर्ट ने सरकार को लाॅकडाउन लगाने के लिए कहा था। जिसके बाद यूपी सरकार ने कई जिलों में नाइट कर्फ्यू लगा दिया था। 

PunjabKesari

तेलंगाना सरकार को 48 घंटों का अल्टीमेटम 

वहीं तेलंगाना में लगातार बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को 48 घंटे के भीतर लाॅकडाउन का फैसला लेने का अल्टीमेटम दिया है। अब राज्य सरकार को 48 घंटों के अंदर राज्य में लाॅकडाउन को लेकर फैसला लेना होगा। बता दें राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3 लाख के पार पहुंच गई है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Bhawna sharma

Recommended News

Related News

static