मशहूर स्टंटमैन की फिल्म सेट पर एक्शन सीन शूट करते वक्त मौत, पूरी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर

punjabkesari.in Monday, Jul 14, 2025 - 10:12 AM (IST)

 नारी डेस्क: तमिल फिल्म इंडस्ट्री (कॉलीवुड) से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। मशहूर और अनुभवी स्टंट आर्टिस्ट राजू की एक एक्शन सीन की शूटिंग के दौरान मौत हो गई। ये हादसा 13 जुलाई की सुबह हुआ, जब वह एक फिल्म के सीन को शूट कर रहे थे। हादसे के बाद पूरी इंडस्ट्री में शोक की लहर फैल गई है।

कौन थे स्टंट आर्टिस्ट राजू?

राजू कॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने और बेहद सम्मानित स्टंट आर्टिस्ट थे। वह खतरनाक स्टंट्स को बिना किसी डर के करने के लिए मशहूर थे। उन्होंने सालों तक कई बड़ी फिल्मों में काम किया और अपने शानदार स्टंट्स से दर्शकों और फिल्म निर्माताओं का दिल जीत लिया। राजू का काम हमेशा तारीफ के काबिल रहा है। उनकी मेहनत, साहस और लगन ने उन्हें एक खास पहचान दिलाई थी।

कैसे हुआ हादसा?

मिली जानकारी के अनुसार, राजू अभिनेता आर्या की आने वाली फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। 13 जुलाई की सुबह एक एक्शन सीन शूट करते समय वह कार से एक स्टंट कर रहे थे। इसी दौरान उनकी कार का भयानक एक्सीडेंट हो गया, जिसमें राजू की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा इतना गंभीर था कि उन्हें बचाया नहीं जा सका।

ये भी पढ़ें: दुखद खबर: टीवी की लोकप्रिय एक्ट्रेस पर पति ने चाकू से हमला कर... हत्या की कोशिश

PunjabKesari

फिल्मी सितारों का शोक संदेश

राजू के निधन से हर कोई गमगीन है। तमिल फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार विशाल ने भी उनके निधन पर दुख जताया है। उन्होंने अपने X (पहले ट्विटर) अकाउंट पर एक भावुक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा

“इस बात को स्वीकार कर पाना बहुत मुश्किल है कि स्टंटमैन राजू अब हमारे बीच नहीं हैं। मैं उन्हें सालों से जानता था और उन्होंने मेरी कई फिल्मों में स्टंट किए हैं। वह बहुत बहादुर इंसान थे। मैं उनके परिवार के लिए हमेशा खड़ा रहूंगा और भगवान से प्रार्थना करता हूं कि उनकी आत्मा को शांति मिले।”

राजू का इस तरह अचानक दुनिया से चला जाना न सिर्फ उनके परिवार, बल्कि पूरी फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक बहुत बड़ी क्षति है। उन्होंने अपने टैलेंट और मेहनत से एक खास मुकाम हासिल किया था। फिल्म इंडस्ट्री उन्हें हमेशा याद रखेगी।

ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे और उनके परिवार को इस कठिन समय में हिम्मत प्रदान करे।  

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Priya Yadav

Related News

static